सुलतानपुरः शहर के चर्चित स्टार नर्सिंग होम में रुचि पाठक नाम की नवविवाहिता महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. घटना में स्टाफ नर्सिंग होम के संचालक समेत दलाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इस मामले में एक दलाल हसीना को जेल भेजा जा चुका है. अब मामले में कांग्रेसी भी आंदोलित हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग करने पर अड़े हुए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि विगत दिनों रुचि पाठक नामक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में हम लोग पुलिस अधीक्षक से मिलने आये थे. पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ हुई है. इसकी गुणवत्ता पूर्ण जांच की मांग करते हैं.
दलाल टाइप के लोग मामले को दबाने का कर रहे प्रयास
अभिषेक ने कहा कि कुछ प्रशासन और दलाल टाइप के लोग मामले को प्रभावित कर रहे हैं. अभी तक धारा 302 के तहत विवेचना नहीं चल रही है. 304 एक्ट के तहत ही मामले में जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी ने निष्पक्ष जांच के आश्वासन दिए हैं. ऐसा नहीं किए जाने पर कांग्रेस बड़े आंदोलन को बाध्य होगी. इस मौके पर रोहित पाठक, हाजी शमा खान, रणजीत सिंह सलूजा समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-सरकारी वाहन से परीक्षा सेंटर पहुंचेंगे दिव्यांग