ETV Bharat / state

सुलतानपुर: समझौते की मेज पर दो गांवों में खूनी संघर्ष, सात लोग घायल

यूपी के सुलतानपुर में पूर्व में दो गांव के लोगों के बीच हुए विवाद के बाद समझौते के लिए हो रही बैठक में दोबारा मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रधान प्रतिनिधि पर हमला कर दिया, जिसके बाद हुई मारपीट में 7 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:39 AM IST

2 गांवों में खूनी संघर्ष.
2 गांवों में खूनी संघर्ष.

सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सैलखा और ताजुद्दीनपुर गांव के प्रधान के बच्चों के बीच केसरिया झंडा लगाने को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद ने गुरुवार को गंभीर रूप अख्तियार कर लिया. दरअसल गुरुवार को दोनों पक्ष समझौते की बात करने के लिए इकट्ठे हुए थे. इस दौरान एक पक्ष हमलावर हो गया, जिससे लगभग 7 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने प्रधान पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

2 गांवों में खूनी संघर्ष.

प्रकरण दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सैलखा और ताजुद्दीनपुर गांव से जुड़ा हुआ है. जहां पर दोनों गांव के प्रधान के बच्चों में केसरिया झंडा लगाने को लेकर बीते दिनों झगड़ा हो गया था. इस पर दोनों पक्ष पूर्व में आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले थे. इसके बाद गुरुवार को मामले में सुलह-समझौते के लिए दोनों प्रधानों की तरफ से बैठक बुलाई गई थी. गुरुवार को प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार होटल पर चाय पी रहे थे और समझौते के लिए वार्ता भी चल रही थी. वार्ता के दौरान मौके पर एक पक्ष ने सैलखा गांव के लोगों पर हमला बोल दिया. इससे लगभग 12 लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि पुलिस 7 लोगों को ही चोटिल बता रही है. पूरे मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. घायलों में जावेद, सबरे आलम, नौशाद, आकिब, तनजीब और अरमान जख्मी हुए हैं. मुर्गी लाने वाले वाहन में भी तोड़फोड़ की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा भी मौके पर पहुंचे हैं.


दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव और सैलखा गांव में बच्चों को लेकर विवाद हो गया था. सुबह शांति वार्ता हो रही थी. इसी बीच ताजुद्दीनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मनोज कुमार के साथ मारपीट हो गई. चोटिल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
-शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सैलखा और ताजुद्दीनपुर गांव के प्रधान के बच्चों के बीच केसरिया झंडा लगाने को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद ने गुरुवार को गंभीर रूप अख्तियार कर लिया. दरअसल गुरुवार को दोनों पक्ष समझौते की बात करने के लिए इकट्ठे हुए थे. इस दौरान एक पक्ष हमलावर हो गया, जिससे लगभग 7 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने प्रधान पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

2 गांवों में खूनी संघर्ष.

प्रकरण दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सैलखा और ताजुद्दीनपुर गांव से जुड़ा हुआ है. जहां पर दोनों गांव के प्रधान के बच्चों में केसरिया झंडा लगाने को लेकर बीते दिनों झगड़ा हो गया था. इस पर दोनों पक्ष पूर्व में आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले थे. इसके बाद गुरुवार को मामले में सुलह-समझौते के लिए दोनों प्रधानों की तरफ से बैठक बुलाई गई थी. गुरुवार को प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार होटल पर चाय पी रहे थे और समझौते के लिए वार्ता भी चल रही थी. वार्ता के दौरान मौके पर एक पक्ष ने सैलखा गांव के लोगों पर हमला बोल दिया. इससे लगभग 12 लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि पुलिस 7 लोगों को ही चोटिल बता रही है. पूरे मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. घायलों में जावेद, सबरे आलम, नौशाद, आकिब, तनजीब और अरमान जख्मी हुए हैं. मुर्गी लाने वाले वाहन में भी तोड़फोड़ की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा भी मौके पर पहुंचे हैं.


दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव और सैलखा गांव में बच्चों को लेकर विवाद हो गया था. सुबह शांति वार्ता हो रही थी. इसी बीच ताजुद्दीनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मनोज कुमार के साथ मारपीट हो गई. चोटिल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
-शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.