सुलतानपुर: बाहुबली चंद्रभद्र सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह को बहुजन समाज पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. जिलाध्यक्ष की ओर से पत्र जारी कर उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है.
बाहुबली चंद्रभद्र सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह लोकसभा चुनाव 2019 से कुछ महीने पहले ही बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे. मायावती की संस्तुति पर उन्हें सदस्यता दिलाई दी गई थी. सपा और बसपा गठबंधन के दौरान चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे. इस दौरान उन्होंने मेनका गांधी को चुनाव मैदान में कड़ी टक्कर दी थी. मेनका गांधी महज 14000 वोटों के अंतर से चुनाव जीती थीं.
इसे भी पढ़ें- मऊ: सपा नेता व पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम की तरफ से जारी पत्र में यह दर्शाया गया है कि चंद्रभद्र सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे. रिपोर्ट में विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद उन्हें बीएसपी से निष्कासित करने की बात कही गई है. यह भी कहा गया है कि इन्हें कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं आने पर यह कार्रवाई की गई है.