सुलतानपुर: एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष सरफराज ने भगवान राम के प्रति सार्वजनिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. मामले को लेकर हिंदू जनभावना आहत होने को मुद्दा बनाते हुए राजपूताना सौरभ फाउंडेशन की तरफ से नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, संरक्षक ने अध्यक्ष सरफराज को माफी मांगने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि 'हम मोहम्मद साहब का भी उतना ही सम्मान करते हैं, जितना भगवान रामचंद्र का.'
ऑडियो वायरल के बाद फाउंडेशन सतर्क
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद का ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. इसमें उन्होंने भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए हिंदू जन भावना को प्रभावित किया. पूरे मामले में राजपूताना स्वर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने गुस्से का इजहार किया है और माफी मांगने की बात कही है.
हम मोहम्मद साहब का भी उतना सम्मान करते हैं, जितना भगवान रामचंद्र का. धार्मिक टिप्पणी समाज के लिए अच्छी नहीं होती है. जिला अध्यक्ष सरफराज को हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए. समाज में आगे आने से ऐसी भारतीय दोबारा नहीं होंगी. नगर कोतवाली में शौर्य फाउंडेशन की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है. हमें उम्मीद है पुलिस अपना काम करेगी.
-अरविंद सिंह राजा, अधिवक्ता एवं संरक्षक सौरव फाउंडेशन
धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में नगर कोतवाली में तहरीर प्राप्त हुई. राजपूताना स्वर्ण फाउंडेशन की तरफ से दी गई तहरीर को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस की तरफ से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.-सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी