मुंबई: फेड रेट कट के बाद भी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत नकारात्मक रुझानों के साथ हुई. सुबह 9.15 बजे तक सेंसेक्स 174.97 अंक या 0.22% गिरकर 79,366.82 पर और निफ्टी 50 63.15 अंक या 0.26% गिरकर 24,136.20 पर आ गया. एक समय निफ्टी 24100 से नीचे और सेंसेक्स 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े, जबकि बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरे. आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.
इससे पहले अमेरिकी फेड रेट कट के बावजूद घरेलू बाजारों में सपाट शुरुआत की उम्मीद जतायी गई थी. बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 4.50-4.75 प्रतिशत कर दिया है, जिससे पहले से ही दबाव में चल रहे एसएंडपी 500 और नैस्डैक में तेज उछाल आया है, जिससे वे नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि आज भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, भारतीय जीवन बीमा निगम, वेदांता, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, अशोक लीलैंड, आरती इंडस्ट्रीज, बजाज हिंदुस्तान शुगर, ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, फोर्टिस हेल्थकेयर, इंडिया सीमेंट्स, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, एमआरएफ, इन्फो एज, प्रीमियर एनर्जीज, सम्ही होटल्स, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया अपना तिमाही आय घोषित करेंगे.