हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को गुरुवार (7 नवंबर) को जान से मारने की धमकी दी गई. इस धमकी के बाद पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान खान नाम के एक व्यक्ति को शक के दायरे में तलब किया और उससे पूछताछ की.
दरअसल 5 नवंबर को शाहरुख खान को बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली, जिसमें फुरौती के तौर पर 50 लाख रुपए की मांग की गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल करने वाले का नाम वकील फैजान खान बताया जा रहा है.
इस मामले में केस दर्ज होने के बाद बुधवार को मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन के तीन अफसर के साथ रायपुर के लिए रवाना ही. गुरुवार की सुबह पुलिस को पंडरी एरिया में मोबाइल सिम का लोकेशन मिला, जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स के पास पहुंची. आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी को पंडरी में थाने पर बुलाया और उससे पूछताछ की. आरोपी फैजान ने बताया, 'मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने शिकायत दर्ज कराई थी. मैंने मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया. उन्होंने मुझसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की'.
पूछताछ के दौरान फैजान खान ने दावा किया कि कुछ दिन पहले उसका मोबाइल फोन खो गया था और उसने रायपुर के खम्हारडीह पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपने दावे को पुख्ता करने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद अधिकारी सतर्क हैं. उसे आगे की पूछताछ के लिए मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया है. फिलहाल मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान के बांद्रा स्थित आवास मन्नत के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.