ETV Bharat / state

इस जिले के 40 शराबियों ने खाई अनोखी कसम, पुलिस बोली- 'ये बात' - UP NEWS

UP News: कुशीनगर पुलिस ने छापेमारी कर शराब पीते पकड़े थे. कसम खाने के बाद सभी को पुलिस ने शर्त के साथ छोड़ दिया.

up kushinagar police made 40 alcoholics swear not to drink alcohol in open places latest
शराबियों ने खाई अनोखी कसम. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 9:29 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 9:36 AM IST

कुशीनगरः अभी तक आपने शराबियों को हुड़दंग न करने और शराब छोड़ने की कसम खाते देखा होगा. कुशीनगर में शराब पीने वालों ने इससे बढ़कर एक कसम खाई है. इस कसम की जिले में चर्चा हो रही है. पुलिस के सामने खाई गई इस कसम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. आखिर वह कसम क्या है चलिए आगे जानते हैं.


क्या था मामला: दरअसल पडरौना पुलिस शराबियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों जैसे गाड़ी की बोनट, सड़क के किनारे ठेले, चाय की दुकान में शराब पी रहे शराबियों को उठा लिया और सभी को पड़कर थाने ले आई. इसके बाद सभी को थाने के बाहर लाइन से खड़ा कर दिया गया.

शराबियों को शपथ दिलाई गई: इसके बाद थानाध्यक्ष ने खुली जगह पर शराब पीने से मना करते हुए कसम खाने को कहा. कहा कि सड़क, ठेले, दुकान या फिर किसी ऐसे खुली जगह शराब पीते अब दिखोगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पर पकड़े गए सभी लोगों ने एकसुर में कसम खाई कि वे अब दोबारा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते नजर नहीं आएंगे. वे अब घर पर ही शराब का सेवन करेंगे. इस पर पुलिस ने उन्हें शाबाशी दी.


पुलिस ने दी सख्त चेतावनीः पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों से कहा कि यह पहली गलती है. सभी शराबियो पर पुलिस अधिनियम की धारा 34 के तहत कार्यवाही करते हुए चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है. अगर अब दोबारा ऐसा करते हुए मिले तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में पुलिस की ओर से जागरूकता का वीडियो भी जारी किया जा रहा है. सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

कुशीनगरः अभी तक आपने शराबियों को हुड़दंग न करने और शराब छोड़ने की कसम खाते देखा होगा. कुशीनगर में शराब पीने वालों ने इससे बढ़कर एक कसम खाई है. इस कसम की जिले में चर्चा हो रही है. पुलिस के सामने खाई गई इस कसम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. आखिर वह कसम क्या है चलिए आगे जानते हैं.


क्या था मामला: दरअसल पडरौना पुलिस शराबियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों जैसे गाड़ी की बोनट, सड़क के किनारे ठेले, चाय की दुकान में शराब पी रहे शराबियों को उठा लिया और सभी को पड़कर थाने ले आई. इसके बाद सभी को थाने के बाहर लाइन से खड़ा कर दिया गया.

शराबियों को शपथ दिलाई गई: इसके बाद थानाध्यक्ष ने खुली जगह पर शराब पीने से मना करते हुए कसम खाने को कहा. कहा कि सड़क, ठेले, दुकान या फिर किसी ऐसे खुली जगह शराब पीते अब दिखोगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पर पकड़े गए सभी लोगों ने एकसुर में कसम खाई कि वे अब दोबारा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते नजर नहीं आएंगे. वे अब घर पर ही शराब का सेवन करेंगे. इस पर पुलिस ने उन्हें शाबाशी दी.


पुलिस ने दी सख्त चेतावनीः पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों से कहा कि यह पहली गलती है. सभी शराबियो पर पुलिस अधिनियम की धारा 34 के तहत कार्यवाही करते हुए चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है. अगर अब दोबारा ऐसा करते हुए मिले तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में पुलिस की ओर से जागरूकता का वीडियो भी जारी किया जा रहा है. सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

कुशीनगर में पुलिस ने इस तरह शराब पीते पकड़े गए लोगों को खिलाई शपथ. (video credit: etv bharat)

ये भी पढ़ेंः गजब! बनारस में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं 2 ट्रेनें; ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ, नहीं होने दिया हादसा

ये भी पढ़ेंः यूपी के 8 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों के खाते में इस महीने 4500 से 14 हजार रुपए तक भेजेगी योगी सरकार

Last Updated : Nov 8, 2024, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.