सुलतानपुर: जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में पिकअप वाहन ने व्यापारी को रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर वाहन को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं चालक अभी भी फरार बताया जा रहा है. मामला लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है.
मामले में पुलिस क्राइम ब्रांच की मदद से चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है. मामला सूरापुर कस्बे से जुड़ा हुआ है. मछली लदे पिकअप वाहन से कुचलने से व्यापारी की मौत हो गई थी. लखनऊ-बलिया हाई-वे पर बढ़ रहे हादसों ने लोगों को परेशान कर दिया है. आएदिन हो रही बड़ी घटनाओं से यातायात विभाग की सक्रियता और लोगों को जागरूक करने की कवायद को एक बार फिर शुरू करने का आह्वान किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि पिकअप ने व्यापारी को कुचल दिया. वाहन को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस की तरफ से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. हरहाल में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.