ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अनाज माफिया निगल रहे गरीबों का निवाला, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में गरीबों के निवालों पर अनाज माफिया डाका डाल रहे हैं. दरअसल, खाद्य विभाग की तरफ से गरीबों को दिया जाने वाले अनाज सीधे अनाज माफिया के गोदामों में जा रहा है.

ETV BHARAT
अनाज माफिया निगल रहे गरीबों का निवाला.
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:50 AM IST

सुलतानपुर: योगी राज में अनाज माफिया गरीबों का हक गटक रहे हैं, जिसकी बानगी जिले में साफ-साफ देखने को मिली. दरअसल, राशन कालाबाजारी का मामला सामने आया है. गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार को राष्ट्रीय खाद्य निगम की तरफ से मिलने वाला राशन अनाज माफिया की दुकान में जा रहा था. इस मामले को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरत में हैं. वहीं मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

अनाज माफिया निगल रहे गरीबों का निवाला.

मासिक प्रणाली के तहत भारतीय खाद्य निगम महीने की एक से 21 तारीख के बीच अनाज का स्टार्ट विपणन गोदामों को देता है, लेकिन एफसीआई से निकलने वाला राशन अनाज माफियाओं की गोदामों में सीधे पहुंच रहा था, जिससे अनाज माफिया और सरकारी राशन वितरण प्रणाली के गठजोड़ की पोल खुल गई. वहीं उपजिलाधिकारी सदर ने मामले का संज्ञान लेते कार्रवाई के निर्देश दिए और राशन की अनलोंडिग रुकवा दी. फिलहाल मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: गोमती नदी में मिले गोवंश के शव और कंकाल, FIR दर्ज

एक गाड़ी भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से लंभुआ ब्लॉक गोदाम के लिए भेजी गई थी, जो शिव शक्ति एग्रो में उतारी गई. पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है.
-प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी

सुलतानपुर: योगी राज में अनाज माफिया गरीबों का हक गटक रहे हैं, जिसकी बानगी जिले में साफ-साफ देखने को मिली. दरअसल, राशन कालाबाजारी का मामला सामने आया है. गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार को राष्ट्रीय खाद्य निगम की तरफ से मिलने वाला राशन अनाज माफिया की दुकान में जा रहा था. इस मामले को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरत में हैं. वहीं मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

अनाज माफिया निगल रहे गरीबों का निवाला.

मासिक प्रणाली के तहत भारतीय खाद्य निगम महीने की एक से 21 तारीख के बीच अनाज का स्टार्ट विपणन गोदामों को देता है, लेकिन एफसीआई से निकलने वाला राशन अनाज माफियाओं की गोदामों में सीधे पहुंच रहा था, जिससे अनाज माफिया और सरकारी राशन वितरण प्रणाली के गठजोड़ की पोल खुल गई. वहीं उपजिलाधिकारी सदर ने मामले का संज्ञान लेते कार्रवाई के निर्देश दिए और राशन की अनलोंडिग रुकवा दी. फिलहाल मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: गोमती नदी में मिले गोवंश के शव और कंकाल, FIR दर्ज

एक गाड़ी भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से लंभुआ ब्लॉक गोदाम के लिए भेजी गई थी, जो शिव शक्ति एग्रो में उतारी गई. पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है.
-प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी
-------------
शीर्षक : सुलतानपुर : अनाज माफिया निगल रहे गरीबों का निवाला, देखिए असल तस्वीर।

एंकर : योगीराज में अनाज माफिया गरीबों का हक गटक रहे हैं। सुल्तानपुर में इसकी बानगी साफ देखने को मिल रही है । पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना का जो चावल भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से विपणन गोदाम के लिए भेजा गया। वह पूरा स्टाक अनाज माफिया की गोदाम से निकला । प्रशासनिक अधिकारी भी हैरत में आ गए हैं। नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।


Body:वीओ : मामला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ा हुआ है। मासिक प्रणाली के तहत भारतीय खाद्य निगम माह की 1 से 21 तारीख के बीच अनाज का स्टार्ट विपणन गोदामों को देता है। जो जिले की ब्लॉक गोदामों पर स्थित है। लेकिन असल तस्वीर जुदा है । एफसीआई से निकलने वाला राशन अनाज माफियाओं की गोदामों में पहुंच रहा है। सुल्तानपुर में उप जिलाधिकारी सदर ने जांच की तो इसकी असल तस्वीर सामने आ गई। आनन-फानन में अनाज की अनलोडिंग रोकी गई और पूरे मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया। लंबी कशमकश के बाद नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। इससे अनाज माफिया और सरकारी राशन वितरण प्रणाली के गठजोड़ की पोल खुल गई है।


Conclusion:बाइट : क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह कहते हैं कि एक गाड़ी भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से लंभुआ ब्लॉक गोदाम के लिए भेजी गई थी। जो शिव शक्ति एग्रो में उतर गई। उनको भ्रम हुआ कि कहीं यह हमारा फेल चावल ना हो । पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।




आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 150 49 256
Last Updated : Feb 3, 2020, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.