ETV Bharat / state

स्कूटी टकराने पर भाजपा महामंत्री को बाइक सवारों ने पीटा, छीना मोबाइल - Bike riders beat up BJP leader

सुलतानपुर में स्कूटी टकराने पर भाजपा महामंत्री को बाइक सवार लोगों ने चौराहे पर लात-घूसों से पिटाई कर दी. इसके बाद नेता का मोबाइल छीन कर फरार हो गये.

etv bharat
महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बबलू
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 4:40 PM IST

सुलतानपुर: जिले में बुधवार को बीजेपी महामंत्री की बाइक सवारों ने पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भाजपा नेता का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बबलू बुधवार की सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता की स्कूटी नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुपर मार्केट चौराहे पर अज्ञात वाहन से टकरा गई. इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया. तभी तीन बाइक पर सवार 6 लोगों ने भाजपा नेता की पिटाई शुरू कर दी. लात घूंसों से भाजपा नेता की हुई पिटाई के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कई लोग उन्हें बचाने के लिए भी दौड़े. वहीं मारपीट के बाद बाइक सवार भाजपा नेता का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए.

जानकारी देते भाजपा महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बबलू

घटना के बाद कृष्णा नगर मोहल्ले निवासी भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार बबलू अपने कुछ सहयोगियों के साथ नगर कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की पुलिस से मांग की है. नगर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला भाजपा नेता से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर आरए वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस से आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.



जिला महामंत्री भाजपा धर्मेंद्र सिंह बबलू ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल से छोड़कर लौट रहे थे. इसी बीच तीन बाइक पर सवार लगभग सात-आठ लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारने पीटने लगे. इसके बाद मोबाइल छीन कर फरार हो गए हैं. उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि भाजपा नेता की पिटाई के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में साढ़े 3 लाख रुपये के टप्पेबाजी मामले में BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार, भाजपाइयों का बवाल

सुलतानपुर: जिले में बुधवार को बीजेपी महामंत्री की बाइक सवारों ने पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भाजपा नेता का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बबलू बुधवार की सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता की स्कूटी नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुपर मार्केट चौराहे पर अज्ञात वाहन से टकरा गई. इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया. तभी तीन बाइक पर सवार 6 लोगों ने भाजपा नेता की पिटाई शुरू कर दी. लात घूंसों से भाजपा नेता की हुई पिटाई के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कई लोग उन्हें बचाने के लिए भी दौड़े. वहीं मारपीट के बाद बाइक सवार भाजपा नेता का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए.

जानकारी देते भाजपा महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बबलू

घटना के बाद कृष्णा नगर मोहल्ले निवासी भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार बबलू अपने कुछ सहयोगियों के साथ नगर कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की पुलिस से मांग की है. नगर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला भाजपा नेता से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर आरए वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस से आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.



जिला महामंत्री भाजपा धर्मेंद्र सिंह बबलू ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल से छोड़कर लौट रहे थे. इसी बीच तीन बाइक पर सवार लगभग सात-आठ लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारने पीटने लगे. इसके बाद मोबाइल छीन कर फरार हो गए हैं. उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि भाजपा नेता की पिटाई के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में साढ़े 3 लाख रुपये के टप्पेबाजी मामले में BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार, भाजपाइयों का बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.