ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; मेले में बसा साधु-संतों का अनोखा संसार, जप-तप और सत्संग से निहाल हो रहे श्रद्धालु - MAHA KUMBH MELA 2025

कोई संत बांट रहे रबड़ी तो कोई भक्तों को करा रहे सैर, चारों तरफ गूंज रहे जयकारे.

देश के कोने-कोने से मेले में पहुंचे हैं संत.
देश के कोने-कोने से मेले में पहुंचे हैं संत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 8:03 AM IST

प्रयागराज : महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए देश के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मेले में देश-विदेश से पहुंचे साधु-संतों का भी अनोखा संसार देखने को मिल रहे हैं. ये नाम जप और सत्संग से भक्तों को निहाल कर रहे हैं. 24 घंटे ये संत धूनी रमाए बैठे रहते हैं. कोई संत रबड़ी खिला रहे हैं तो कोई श्रद्धालुओं को सैर करा रहे हैं. संत बंगाली बाबा और बड़े बाबा के अनमोल वचन धर्म और आध्यात्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ा रहे हैं.

प्रवचनों से भक्तों को निहाल कर रहे संत. (Video Credit; ETV Bharat)

मेले में पहुंचे ये संत मेले में किए गए बेहतर इंतजामों का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और जम्मू से बड़ी संख्या में साधु-संत महाकुम्भ पहुंचे हैं. उनका कहना है कि संगम किनारे हम जो राम नाम का जप कर रहे हैं, वो योगी महराज की कृपा से ही संभव हो पाया है.

संतों का कहना है कि योगी देश के इकलौते ऐसे सीएम हैं, जो पूरे विश्व के संतों और सनातनियों के बारे में सोचते हैं. साधु बोले- सीएम योगी भगीरथ बनकर नए भारत का आगाज कर रहे हैं. देशभर से महाकुम्भ नगर में जुटे संतों ने जय श्री राम का उद्घोष किया. संगम पर चारों तरफ हर हर गंगे, बम बम भोले गूंज रहे हैं.

कई प्रदेशों से महाकुंभ मेले में पहुंचे संत.
कई प्रदेशों से महाकुंभ मेले में पहुंचे संत. (Photo Credit; ETV Bharat)

मध्य प्रदेश से आए स्वामी तन्मयनंद पुरी बाबा बताते हैं कि 144 वर्ष बाद यह शुभ घड़ी आई है. इसके लिए योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से ही संगम के किनारे रेत पर सुबह शाम साधु संत राम नाम का भजन कर पा रहे हैं. यह सब योगी महाराज की ही कृपा से संभव हो पाया है.

मेले में पहुंचे गाड़ी वाले बाबा ने बीमार, या अन्य किसी प्रकार से महाकुम्भ में आने में असमर्थ लोगों को गंगा स्नान का संपूर्ण लाभ लेने का उपाय बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुम्भ आने में किसी कारण से असमर्थ हैं, वह घर में ही गंगाजल लेकर बाल्टी में डालकर पवित्र स्नान करें. इससे गंगा स्नान का पूरा लाभ प्राप्त होगा. गाड़ी वाले बाबा ने योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की.

संतों से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे  भक्त.
संतों से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे भक्त. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाकुम्भ में एक अद्भुत प्रसाद बांटने वाले बाबा भी हैं. संत रोज 120 किलो रबड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित करते हैं. यह रबड़ी बाबा का सेवा कार्य 2019 के कुम्भ मेला से शुरू हुआ था. अब यह निरंतर चलता आ रहा है. रबड़ी बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं और उनके साथ एक अलौकिक अनुभव साझा करते हैं. उनका कहना है, यह सब मां गंगा की कृपा है, जो हमें इस पुण्य कार्य में भाग लेने का अवसर मिला है.

वहीं बड़े बाबा पूरे देश में घूम घूम कर सनातन संस्कृति को मजबूत करते हैं. बड़े बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सफल मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि सीएम योगी की ही कृपा से यहां महाकुम्भ में इतना बड़ा इंतजाम किया गया है. इतने अफसर कर्मचारी और मजदूर यहां तैनात किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए दिन-रात व्यवस्था में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025, यूटिलिटी न्यूज; फोन-डायरी में नोट कर लें ये जरूरी हेल्पलाइन नंबर्स, एक कॉल पर मिलेगी मदद

प्रयागराज : महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए देश के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मेले में देश-विदेश से पहुंचे साधु-संतों का भी अनोखा संसार देखने को मिल रहे हैं. ये नाम जप और सत्संग से भक्तों को निहाल कर रहे हैं. 24 घंटे ये संत धूनी रमाए बैठे रहते हैं. कोई संत रबड़ी खिला रहे हैं तो कोई श्रद्धालुओं को सैर करा रहे हैं. संत बंगाली बाबा और बड़े बाबा के अनमोल वचन धर्म और आध्यात्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ा रहे हैं.

प्रवचनों से भक्तों को निहाल कर रहे संत. (Video Credit; ETV Bharat)

मेले में पहुंचे ये संत मेले में किए गए बेहतर इंतजामों का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और जम्मू से बड़ी संख्या में साधु-संत महाकुम्भ पहुंचे हैं. उनका कहना है कि संगम किनारे हम जो राम नाम का जप कर रहे हैं, वो योगी महराज की कृपा से ही संभव हो पाया है.

संतों का कहना है कि योगी देश के इकलौते ऐसे सीएम हैं, जो पूरे विश्व के संतों और सनातनियों के बारे में सोचते हैं. साधु बोले- सीएम योगी भगीरथ बनकर नए भारत का आगाज कर रहे हैं. देशभर से महाकुम्भ नगर में जुटे संतों ने जय श्री राम का उद्घोष किया. संगम पर चारों तरफ हर हर गंगे, बम बम भोले गूंज रहे हैं.

कई प्रदेशों से महाकुंभ मेले में पहुंचे संत.
कई प्रदेशों से महाकुंभ मेले में पहुंचे संत. (Photo Credit; ETV Bharat)

मध्य प्रदेश से आए स्वामी तन्मयनंद पुरी बाबा बताते हैं कि 144 वर्ष बाद यह शुभ घड़ी आई है. इसके लिए योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से ही संगम के किनारे रेत पर सुबह शाम साधु संत राम नाम का भजन कर पा रहे हैं. यह सब योगी महाराज की ही कृपा से संभव हो पाया है.

मेले में पहुंचे गाड़ी वाले बाबा ने बीमार, या अन्य किसी प्रकार से महाकुम्भ में आने में असमर्थ लोगों को गंगा स्नान का संपूर्ण लाभ लेने का उपाय बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुम्भ आने में किसी कारण से असमर्थ हैं, वह घर में ही गंगाजल लेकर बाल्टी में डालकर पवित्र स्नान करें. इससे गंगा स्नान का पूरा लाभ प्राप्त होगा. गाड़ी वाले बाबा ने योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की.

संतों से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे  भक्त.
संतों से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे भक्त. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाकुम्भ में एक अद्भुत प्रसाद बांटने वाले बाबा भी हैं. संत रोज 120 किलो रबड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित करते हैं. यह रबड़ी बाबा का सेवा कार्य 2019 के कुम्भ मेला से शुरू हुआ था. अब यह निरंतर चलता आ रहा है. रबड़ी बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं और उनके साथ एक अलौकिक अनुभव साझा करते हैं. उनका कहना है, यह सब मां गंगा की कृपा है, जो हमें इस पुण्य कार्य में भाग लेने का अवसर मिला है.

वहीं बड़े बाबा पूरे देश में घूम घूम कर सनातन संस्कृति को मजबूत करते हैं. बड़े बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सफल मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि सीएम योगी की ही कृपा से यहां महाकुम्भ में इतना बड़ा इंतजाम किया गया है. इतने अफसर कर्मचारी और मजदूर यहां तैनात किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए दिन-रात व्यवस्था में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025, यूटिलिटी न्यूज; फोन-डायरी में नोट कर लें ये जरूरी हेल्पलाइन नंबर्स, एक कॉल पर मिलेगी मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.