लखनऊः यूपी में एक बार फिर बारिश की वजह से सर्दी में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. यह बारिश गरज-चमक के साथ दो दिनों तक होगी. इसकी वजह से कई जिलों में सर्दी में इजाफा हो सकता है. वहीं, यूपी के 65 जिलों में आज घना कोहरा पड़ सकता है. वहीं आगरा और फतेहपुर समेत यूपी के कई जिलों में घने कोहरे के चलते हादसे हुए. इन हादसों में दो की मौत हो गई. वहीं, 34 लोग घायल हो गए. वहीं, घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें औऱ फ्लाइटें भी लेट रहीं. इस वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे तक प्रदेश के कई इलाकों में घना औरआइसोलेटेड स्थानों पर अति घना कोहरा छाया रहेगा. 21 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में आज घने कोहरे की संभावनाः मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं.
5 प्रमुख जिलों में आज सुबह 8.30 बजे का न्यूनतम तापमान
झांसी | 9° |
बरेली | 8.4° |
लखनऊ | 10° |
बहराइच | 10.6° |
गोरखपुर | 12.6° |
लखनऊ का मौसमः राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से दिन में हल्की धूप खिली कोहरे के कारण धूप का असर कम रहा. अधिकतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 5 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बुलंदशहर सबसे ठंडाः शनिवार को उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक कुछ स्थानों पर घना तो कुछ स्थानों पर आति घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, 21 से लेकर 23 जनवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
घने कोहरे में आगरा-फतेहपुर में हादसे, दो की मौत, 32 घायल
आगरा में दो की मौत-घने कोहरे के चलते आगरा के दक्षिणी बाईपास पर हादसा हो गया. यहां पिकअप से सवारियों से भरी बस की टक्कर हो गई. पिकअप में जूता फैक्ट्री के लेबर थे. हादसे में दो लेबरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, 20 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फतेहपुर में घने कोहरे की वजह से डबल डेकर बस डंफर से टकरा गई. हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. चार की हालत गंभीर है. सभी दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे. घायलों को स्थानियों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती है. हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार नेशनल हाईवे-2 पर हुआ. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे को खुलवा दिया.
ये भी पढ़ेंःसंभल का कार्तिकेय महादेव मंदिर क्या तीर्थस्थल बनेगा?, आखिर क्या है वजह जानिए