ETV Bharat / state

मानवर संगम एक्सप्रेस में धुआं निकलते देख भागे यात्री - मानवर संगम ट्रेन में शॉर्ट सर्किट

मानवर संगम ट्रेन (Manvar Sangam train coach) के कोच में बैटरी की शॉर्ट सर्किट से धुंआ उठने लगा था. सुलतानपुर जंक्शन पर ट्रेन से धुंआ उठता देख यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई.

मानवर संगम ट्रेन
मानवर संगम ट्रेन
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:12 PM IST

सुलतानपुर: अयोध्या से प्रयागराज को जा रही मानवर संगम ट्रेन (Manvar Sangam train coach) में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्रेन के कोच में बैटरी की शॉर्ट सर्किट (short circuit in Manvar Sangam train) से धुंआ उठने लगा. सुलतानपुर जंक्शन स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी, तब यात्री ट्रेन से धुआं निकलते देख ट्रेन से उतरकर भागने लगे. शॉर्ट सर्किट ठीक कराने के बाद ट्रेन सुलतानपुर जंक्शन से रवाना हुई.

सोमवार को सुलतानपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन संख्या 14232 की बोगी संख्या 124520 से तेज धुंआ निकल रहा था. ट्रेन जब सुलतानपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो कोच से निकलता धुंआ देख प्लेटफार्म पर मौजूद पैसेंजर में चींख-पुकार मच गई. पैसेंजर्स की चीख सुनकर जीआरपी-आरपीएफ के सिपाही दौड़कर मौके पर पहुंचे और तत्काल कोच पर सवार यात्रियों को उतारा. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टेक्निकल टीम को बुलाया.

इस संबंध में सीनियर टेक्निशियन अरशद अहमद ने बताया कि बैटरी के कारण शार्ट सर्किट हो गया था. उससे धुंआ निकल रहा था. फ्यूज आदि को डिस्कनेक्ट करके बगल के कोच से टीसी देकर उसे लाईटेड कर दिया गया है. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: मौत से पहले का LIVE वीडियो: बीएमडब्ल्यू का स्पीड 300 पहुंचा देगा...चारों मरेंगे...

सुलतानपुर: अयोध्या से प्रयागराज को जा रही मानवर संगम ट्रेन (Manvar Sangam train coach) में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्रेन के कोच में बैटरी की शॉर्ट सर्किट (short circuit in Manvar Sangam train) से धुंआ उठने लगा. सुलतानपुर जंक्शन स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी, तब यात्री ट्रेन से धुआं निकलते देख ट्रेन से उतरकर भागने लगे. शॉर्ट सर्किट ठीक कराने के बाद ट्रेन सुलतानपुर जंक्शन से रवाना हुई.

सोमवार को सुलतानपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन संख्या 14232 की बोगी संख्या 124520 से तेज धुंआ निकल रहा था. ट्रेन जब सुलतानपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो कोच से निकलता धुंआ देख प्लेटफार्म पर मौजूद पैसेंजर में चींख-पुकार मच गई. पैसेंजर्स की चीख सुनकर जीआरपी-आरपीएफ के सिपाही दौड़कर मौके पर पहुंचे और तत्काल कोच पर सवार यात्रियों को उतारा. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टेक्निकल टीम को बुलाया.

इस संबंध में सीनियर टेक्निशियन अरशद अहमद ने बताया कि बैटरी के कारण शार्ट सर्किट हो गया था. उससे धुंआ निकल रहा था. फ्यूज आदि को डिस्कनेक्ट करके बगल के कोच से टीसी देकर उसे लाईटेड कर दिया गया है. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: मौत से पहले का LIVE वीडियो: बीएमडब्ल्यू का स्पीड 300 पहुंचा देगा...चारों मरेंगे...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.