ETV Bharat / state

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन - UP hindi news

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लखनऊ जोन प्रमुख बृजेश सिंह विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे.

बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:58 PM IST

सुलतानपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लखनऊ जोन प्रमुख बृजेश सिंह विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर बृजेश सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में 'किसान सम्मान योजना' को धरातल पर उतारने की तैयारी की गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जरूरतमंद तकनीकी दक्ष किसानों को आर्थिक पैकेज प्रदान किए जाएंगे और प्रशासनिक अफसर उन्हें टूल किट प्रदान करेंगे. जिससे हर हाथ में काम होगा. हर किसान रोजगार से जुड़ेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बाधाएं दूर करने को लेकर संयुक्त चर्चा

शहर के अमहट में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी और किसानों के साथ अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और उससे लाभ लेने के तरीकों पर चर्चा की गई. इस दौरान आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर समेत अन्य उपाय बताए गए.

वरिष्ठ नागरिकों को नहीं लगना होगा लाइन में

बैंक ऑफ बड़ौदा के जोन प्रमुख बृजेश सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा में बदलाव किया गया है. उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, तत्परता से उनकी समस्या का निदान किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज का अधिक महत्व होता है, इसलिए उन्हें आधा प्रतिशत परियोजनाओं से अधिक ब्याज दिया जाता है.

समस्या आने पर तुरंत करें बैंक के सम्पर्क

बृजेश सिंह ने कहा कि प्रवासी नागरिकों के लिए भी बहुत सी योजनाएं लागू की गई हैं. किसान सम्मान योजना में विश्वकर्मा सम्मान के तहत राज्य सरकार की तरफ से टूल किट प्रदान की जाती है और बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से आर्थिक पैकेज. सभी बोर्ड पर हमारे अधिकारियों के नाम लिखे होते हैं. किसी समस्या के आने पर आप तत्काल बैंक से संपर्क करें, आपकी शिकायत पर तत्काल निदान कराया जाएगा.

सुलतानपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लखनऊ जोन प्रमुख बृजेश सिंह विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर बृजेश सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में 'किसान सम्मान योजना' को धरातल पर उतारने की तैयारी की गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जरूरतमंद तकनीकी दक्ष किसानों को आर्थिक पैकेज प्रदान किए जाएंगे और प्रशासनिक अफसर उन्हें टूल किट प्रदान करेंगे. जिससे हर हाथ में काम होगा. हर किसान रोजगार से जुड़ेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बाधाएं दूर करने को लेकर संयुक्त चर्चा

शहर के अमहट में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी और किसानों के साथ अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और उससे लाभ लेने के तरीकों पर चर्चा की गई. इस दौरान आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर समेत अन्य उपाय बताए गए.

वरिष्ठ नागरिकों को नहीं लगना होगा लाइन में

बैंक ऑफ बड़ौदा के जोन प्रमुख बृजेश सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा में बदलाव किया गया है. उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, तत्परता से उनकी समस्या का निदान किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज का अधिक महत्व होता है, इसलिए उन्हें आधा प्रतिशत परियोजनाओं से अधिक ब्याज दिया जाता है.

समस्या आने पर तुरंत करें बैंक के सम्पर्क

बृजेश सिंह ने कहा कि प्रवासी नागरिकों के लिए भी बहुत सी योजनाएं लागू की गई हैं. किसान सम्मान योजना में विश्वकर्मा सम्मान के तहत राज्य सरकार की तरफ से टूल किट प्रदान की जाती है और बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से आर्थिक पैकेज. सभी बोर्ड पर हमारे अधिकारियों के नाम लिखे होते हैं. किसी समस्या के आने पर आप तत्काल बैंक से संपर्क करें, आपकी शिकायत पर तत्काल निदान कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.