ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बाइक हटाने के विवाद में युवक को चाकू से किया लहूलुहान - Knife pelting in Sultanpur

सुलतानपुर में बाइक हटाने को लेकर विवाद हो गया. इस पर हमलावरों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

etv bharat
युवक को चाकू से किया लहूलुहान
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 1:36 PM IST

सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में सोमवार रात मामूली विवाद में एक युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. युवक के परिजनों ने पुलिस में नामजद तहरीर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बल्दीराय थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर काजी गांव निवासी मोहम्मद साहिल गांव के ही मिट्टी लाल वर्मा की दुकान से सामान लेने गया था. पीड़ित के भाई मोहम्मद सलमान के अनुसार उस समय गांव के मोहम्मद खालिद, रहबर, जुनैद और महताब वहां पर मौजूद थे. इन लोगों ने रोड पर बाइक खड़ी की थी. इसे साहिल ने हटाने के लिए कहा. इस बात पर आरोपी गालियां देने लगे.

इसे भी पढ़े-बुलंदशहर में दोस्तों ने की अपने साथी की पीट-पीटकर हत्या

साहिल ने जब गाली देने से मना किया तो आरोपी आक्रामक हो गए. आरोपियों ने साहिल की पिटाई कर दी और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. साहिल ने मदद की गुहार लगाई. भाई सलमान साहिल को बचाने पहुंचा. आरोपियों ने सलमान पर भी हमला बोल दिया. इस बीच गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. भीड़ को इकठ्ठा होते देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं. पूर्व में भी वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. नामजद तहरीर मिली है. जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में सोमवार रात मामूली विवाद में एक युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. युवक के परिजनों ने पुलिस में नामजद तहरीर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बल्दीराय थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर काजी गांव निवासी मोहम्मद साहिल गांव के ही मिट्टी लाल वर्मा की दुकान से सामान लेने गया था. पीड़ित के भाई मोहम्मद सलमान के अनुसार उस समय गांव के मोहम्मद खालिद, रहबर, जुनैद और महताब वहां पर मौजूद थे. इन लोगों ने रोड पर बाइक खड़ी की थी. इसे साहिल ने हटाने के लिए कहा. इस बात पर आरोपी गालियां देने लगे.

इसे भी पढ़े-बुलंदशहर में दोस्तों ने की अपने साथी की पीट-पीटकर हत्या

साहिल ने जब गाली देने से मना किया तो आरोपी आक्रामक हो गए. आरोपियों ने साहिल की पिटाई कर दी और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. साहिल ने मदद की गुहार लगाई. भाई सलमान साहिल को बचाने पहुंचा. आरोपियों ने सलमान पर भी हमला बोल दिया. इस बीच गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. भीड़ को इकठ्ठा होते देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं. पूर्व में भी वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. नामजद तहरीर मिली है. जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.