ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दो पुलिसकर्मी सहित 21 कोरोना पॉजिटिव मिले, एसपी ऑफिस हुआ सील - सुलतानपुर ताजा खबर

यूपी के सुलतानपुर में सोमवार को 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 2 लोग एसपी ऑफिस में कर्मचारी हैं. कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी ऑफिस को सील कर दिया गया है.

etv bharat
दो पुलिसकर्मी सहित 21 कोरोना पॉजिटिव मिले
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:44 PM IST

सुलतानपुर: जिले में सोमवार को 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत 2 कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद पूरे पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सील कर दिया गया है. सोमवार को मुख्य गेट बंद कर दिया गया. किसी भी फरियादी को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी ने बताया कि 17 व 18 जुलाई 2020 को बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पैलियोबाटनी लखनऊ से कोविड-19 के 647 सैंपल जिले को प्राप्त हुए. जिसमें से 626 निगेटिव और 21 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत एएसआईएम के पद पर तैनात दो कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. दोनों कर्मचारियों का स्थाई निवास लखनऊ में है.

उधर भदैंयां ब्लॉक के कजियापुर गांव में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. डॉक्टर सीएल रस्तोगी के निजी अस्पताल में तैनात कर्मचारी भी संक्रमित हुआ है. सराय मस्जिद के सामने चिक मंडी में 24 वर्षीया गर्भवती महिला भी संक्रमण की चपेट में आई है. चांदा ब्लॉक के सभीपुर गांव में मां-बेटी संक्रमण की चपेट में आई हैं. कंचन नगर अंतर्गत कोइरीपुर दो सगे भाई संक्रमित हुए हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तैनात चार कर्मचारी भी इसकी चपेट में आए हैं. कुल 21 लोगों को संक्रमण की चपेट में पाया गया है. इन सभी को L-1 हॉस्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही है. सभी लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत दी गई है.

सुलतानपुर: जिले में सोमवार को 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत 2 कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद पूरे पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सील कर दिया गया है. सोमवार को मुख्य गेट बंद कर दिया गया. किसी भी फरियादी को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी ने बताया कि 17 व 18 जुलाई 2020 को बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पैलियोबाटनी लखनऊ से कोविड-19 के 647 सैंपल जिले को प्राप्त हुए. जिसमें से 626 निगेटिव और 21 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत एएसआईएम के पद पर तैनात दो कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. दोनों कर्मचारियों का स्थाई निवास लखनऊ में है.

उधर भदैंयां ब्लॉक के कजियापुर गांव में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. डॉक्टर सीएल रस्तोगी के निजी अस्पताल में तैनात कर्मचारी भी संक्रमित हुआ है. सराय मस्जिद के सामने चिक मंडी में 24 वर्षीया गर्भवती महिला भी संक्रमण की चपेट में आई है. चांदा ब्लॉक के सभीपुर गांव में मां-बेटी संक्रमण की चपेट में आई हैं. कंचन नगर अंतर्गत कोइरीपुर दो सगे भाई संक्रमित हुए हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तैनात चार कर्मचारी भी इसकी चपेट में आए हैं. कुल 21 लोगों को संक्रमण की चपेट में पाया गया है. इन सभी को L-1 हॉस्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही है. सभी लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.