संतकबीर नगर: जिले में लवकुश हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेम प्रकाश सिंह को पुलिस ने जिले के दीघा बाईपास पर असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी बृजेश सिंह ने दस हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया.
लवकुश हत्याकांड का खुलासा -
- जिले के नेदुला चौराहे पर दो दिन पूर्व लवकुश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 28 हाईवे को पूरी तरह से जाम कर प्रदर्शन किया था.
- पीड़ित के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे.
- एसपी ने परिजनों को 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी का वादा किया था.
- पुलिस ने लवकुश हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेम प्रकाश सिंह को कोतवाली थाना क्षेत्र के दीघा बाईपास से अभय बसलाय के साथ गिरफ्तार कर लिया.
- वहीं तीन अन्य आरोपियों की भी तलाश पुलिस कर रही है.
- प्रेम प्रकाश ने अपना आरोप कबूल करते हुए कहा कि आपसी विवाद के चलते उसने लवकुश को मौत के घाट उतारा था.
इसे भी पढ़ें - संतकबीर नगरः पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
लवकुश यादव हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. घटना में प्रयोग की गई पिस्टल भी बरामद की गई है. आरोपी को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा.
- ब्रजेश सिंह, एसपी