संतकबीर नगर: जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में तीन दिन पूर्व हुए तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सात नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी है.
उपद्रवियों ने स्कूल में की तोड़फोड़
- पूरा मामला जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी का है.
- शिक्षक से विवाद में स्कूल में भारी बवाल हुआ था, जिसके बाद स्कूल परिसर में तोड़फोड़ हुई थी.
- उपद्रवियों की तोड़फोड़ में स्कूल की दर्जनों गाड़ियों को तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया गया था.
- सहायक व्यवस्थापक बलराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक सहित सात नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वाले अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें- संतकबीर नगर: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
तहरीर को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जल्द ही अन्य आरोपियों को चिन्हित कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-रमेश कुमार, सीओ खलीलाबाद