संतकबीर नगर: कोरोना महामारी के फैलने के बाद पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. जिसको लेकर संत कबीर नगर में भी इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को नवरात्र के नवमी के दिन जहां पहले भक्तों की भारी भीड़- भाड़ मंदिरों में देखी जाती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते जिले के मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों ने अपने घरों से ही हवन- पूजन किया.
आपको बता दें कि जिले के ऐतिहासिक समय माता का मंदिर है, जहां पर नवरात्रों के पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. साथ ही लोग पूरे नवरात्र भर माता समय का पूजन अर्चन करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते आज मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं मंदिर में ताला लगा रहा.
इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत बना गरीब लोगों का सहारा, 200 भूखे परिवारों को खिलाया खाना
साथ ही लोगों ने लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करते हुए अपने घरों से ही नवमी का हवन पूजन किया और आदिशक्ति मां जगदम्बा से विश्व कामना की प्रार्थना की. वहीं जिले के विभिन्न स्थानों पर बने मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा और भक्त अपने घरों से पूजन-अर्चना की. साथ ही लोगों ने बाहर न निकलते हुए घरों से ही कन्या पूजन किया.