सोनभद्र: जिले में शनिवार को मिरेकल इंडिया की तरफ से क्लब फुट क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. यहां पर नवजात बच्चों के टेढे- मेढ़े पैरों का मुफ्त इलाज होगा और वह आसानी से अपने पैरों पर ठीक ढंग से चल सकेंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की गई है. इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. पीबी गौतम ने किया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
जिला अस्पताल में दिव्यांग नवजातों का होगा मुफ्त इलाज
- जिले में शनिवार को मिरेकल इंडिया की तरफ से क्लब फुट क्लीनिक का उद्घाटन किया गया.
- यहां पर नवजात बच्चों के टेढे-मेढ़े पैरों का मुफ्त इलाज हो सकेगा और वह आसानी से अपने पैरों पर ठीक ढंग से चल सकेंगे.
- इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीबी गौतम ने जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विभाग में किया.
- सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को 2 वर्ष तक के बच्चों का गारंटी के साथ निशुल्क इलाज किया जायेगा.
- 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों का भी इलाज होगा, लेकिन उन बच्चों के पैर बिल्कुल ठीक करने की गारंटी नहीं होगी.
- डॉक्टरों का कहना है कि 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों के भी पैर आसानी से ठीक हो जाएंगे.
- फुट क्लब क्लीनिक खोलने से गरीबों और आम जन के बच्चों को आसानी से इलाज मिल सकेगा.
- घर वाले शुरुआत में 2 साल के भीतर बच्चों को यहां पर लाकर दिखाएं.
- इसके लिए मिरेकल इंडिया की तरफ से बच्चों को स्पेशल जूते भी दिए जा रहे हैं.
- यह जूते सामान्य जूतों से अलग होंगे, इन टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चों को इसी जूते का उपयोग करना होगा.
बच्चों के पैर टेढ़े हो जाते हैं, जिसकी वजह से इनको विकलांगता का दंश झेलना पड़ता है और इनके पैरों में दर्द रहता है. इसके इलाज के लिए मिरेकल फुट इंडिया के साथ उन लोगों ने टाइअप किया है. इससे यहां पर अब जनपद में टेढे-मेढ़े पैर वाले बच्चों का मुफ्त में इलाज होगा.
-डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी