सोनभद्र: प्रदूषण से बचने के लिए जिला प्रशासन ने खेतों में पराली जलाने पर रोक लगा दिया है. दरअसल, लोग फसल काटने के बाद खेतों में पराली जला देते थे. जिससे उर्वरा शक्ति तो नष्ट ही होती थी, साथ में प्रदूषण भी फैलता था. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने खेतों में पराली जलाने पर रोक तो लगाई है. वहीं तहसील स्तर पर टीम गठित कर इसकी निगरानी का आदेश भी दिया है.
खेतों में अवशिष्ट को जलाने से एक तरफ वायु प्रदूषण बढ़ता है. वहीं दूसरी तरफ खेतों की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है, जिसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है. पहली बार किसी किसान के द्वारा पराली जलाए जाने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है. यदि दूसरी बार किसान पराली जलाते हुए पकड़ा जाता है तो जुर्माने के साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जाएगी. इसके लिए तहसील स्तर पर टीम गठित की गई है.
- योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी, सोनभद्र