सोनभद्रः ओबरा थाना इलाके के बिल्ली जंक्शन के समीप स्थित क्रेशर के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक पर वहां पर चोरी करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मृतक को क्रेशर वालों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना पुलिस को मिली. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया. वहीं मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने क्रेशर प्लांट के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र के चोपन के रहने वाले जीतू चौधरी की चोरी करने के आरोप में ओबरा के बिल्ली जंक्शन के समीप स्थित क्रेशर प्लांट के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. क्रेशर प्लांट के मालिक और अन्य पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. दरअसल आरोप है कि मृतक को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा गया था जिसकी वजह से उसकी जब कर पिटाई कर दी गई जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वही स्थिति गंभीर देखने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तत्काल 112 नंबर की गाड़ी वहां पर पहुंची और आनन-फानन में घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन गए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मृतक जीतू के परिवार वालों को होने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी क्रेशर मालिक व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
इस संबंध में मृतक के पिता के द्वारा तहरीर दी गई है कि बंटी सिंह जो प्लांट के मालिक हैं उन्होंने उसको पकड़कर पीटा जिसके कारण उनके बेटे की मृत्यु हो गई है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. मृतक का पंचनामा भरवा करके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. शीघ्र अन्य सबूत इकट्ठे करके उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.