सोनभद्र: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बभनगवां गांव में शनिवार को भूत-प्रेत करने का आरोप लगाकर महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. घायल महिला को जिला अस्पताल लिए रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि तेतरी देवी 50 वर्षीय पत्नी रामबचन निवासी किरहुलिया अपने मायके बभनगवां आई थी. शनिवार को भूत-प्रेत के विवाद में प्रधान के संबंधियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तियरा ले गई. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
कहा जा रहा है कि जिला अस्पताल में उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने बताया कि मृतका तेतरी देवी पर ग्राम प्रधान और उसके संबंधियों ने जादू टोना करने का आरोप लगाया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गांव के ही एक युवक विजेंद्र मौर्य ने मृतक महिला पर अंधविश्वास में जादू टोना करने का आरोप लगाकर चापड़ से हमला कर दिया, जिससे महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी विजेंद्र मौर्य को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- दो साल में आया हजारों का बिल, ग्रामीण भड़के