ETV Bharat / state

सोनभद्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक महिला श्रद्धालु की मौत, 30 लोग घायल - kon police station in sonbhdra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. एसडीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.

सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती घायल.
सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती घायल.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:15 PM IST

सोनभद्रः जिले में शुक्रवार श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से एक की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए. जिले के कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार लगभग 30 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे चकरिया चौकी इंचार्ज ने सभी श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा.

सोनभद्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 30 लोग घायल और एक की मौत.

ढालान पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर महिलाओं और बच्चों समेत कुल 30 लोग सवार थे. जैसे ही ट्रैक्टर मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक ढलान पर अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में तीस लोग घायल हुए, जिसमे से 14 लोगों की हालत गंभीर है. अन्य भी लोगों को इलाज के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

मनौती पूरी करने सभी लोग जा रहे थे अमिला धाम मंदिर
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कूरा कला गांव से सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर अमिला धाम मंदिर मनौती पूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक पहाड़ी रास्ते मे ढलान पर ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने से खाई में जा गिरा और सभी लोग घायल हो गए. दुर्घटना में शैल कुमारी देवी (63) पत्नी प्रेम नारायण सिंह निवासी कूरा कला थाना पन्नूगंज की मौके पर ही मौत हो गई.

एसडीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल
घटना के बाद एसडीएम सदर कृपा शंकर पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. जिला अस्पताल पहुंचकर एसडीएम ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के निर्देश पुलिस को दिए. एसडीएम ने जिला अस्पताल में भर्ती सभी घायलों के उचित इलाज के दिशा निर्देश भी दिए.

घायलों की संख्या अधिक होने से जिला अस्पताल में रहा अफरा-तफरी का माहौल
जिला अस्पताल में एक साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचने से अफरा-तफरा का माहौल हो गया. जिला अस्पताल में ट्रैक्टर पर सवार महिलाओं और बच्चों समेत कुल 30 लोग पहुंचे. इनमें से 14 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है. सीएमएस प्रेमबहादुर गौतम ने बताया कि सभी का उपचार ठीक तरह से किया जा रहा है, किसी भी घायल को अभी तक रेफर नहीं किया गया है.

सोनभद्रः जिले में शुक्रवार श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से एक की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए. जिले के कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार लगभग 30 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे चकरिया चौकी इंचार्ज ने सभी श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा.

सोनभद्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 30 लोग घायल और एक की मौत.

ढालान पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर महिलाओं और बच्चों समेत कुल 30 लोग सवार थे. जैसे ही ट्रैक्टर मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक ढलान पर अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में तीस लोग घायल हुए, जिसमे से 14 लोगों की हालत गंभीर है. अन्य भी लोगों को इलाज के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

मनौती पूरी करने सभी लोग जा रहे थे अमिला धाम मंदिर
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कूरा कला गांव से सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर अमिला धाम मंदिर मनौती पूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक पहाड़ी रास्ते मे ढलान पर ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने से खाई में जा गिरा और सभी लोग घायल हो गए. दुर्घटना में शैल कुमारी देवी (63) पत्नी प्रेम नारायण सिंह निवासी कूरा कला थाना पन्नूगंज की मौके पर ही मौत हो गई.

एसडीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल
घटना के बाद एसडीएम सदर कृपा शंकर पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. जिला अस्पताल पहुंचकर एसडीएम ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के निर्देश पुलिस को दिए. एसडीएम ने जिला अस्पताल में भर्ती सभी घायलों के उचित इलाज के दिशा निर्देश भी दिए.

घायलों की संख्या अधिक होने से जिला अस्पताल में रहा अफरा-तफरी का माहौल
जिला अस्पताल में एक साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचने से अफरा-तफरा का माहौल हो गया. जिला अस्पताल में ट्रैक्टर पर सवार महिलाओं और बच्चों समेत कुल 30 लोग पहुंचे. इनमें से 14 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है. सीएमएस प्रेमबहादुर गौतम ने बताया कि सभी का उपचार ठीक तरह से किया जा रहा है, किसी भी घायल को अभी तक रेफर नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.