सोनभद्र: पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए गुरुवार को मतदान होना है. इस चरण में कल सोनभद्र जिले में भी गांव की सरकार के लिए वोट डाले जाएंगे. इस दौरान जिले के कुल 12 लाख 69 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
23,833 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
पंचायत चुनाव के लिए जिले में 842 मतदान केंद्र और 2171 मतदेय स्थल बनाए गये हैं. इस बार पंचायत चुनाव में जिले में कुल 23,833 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला गुरुवार को होना है. पूरे जिले में 629 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के कुल 6,481 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 781 पदों के लिए 5,067 प्रत्याशी हैं. जबकि, जिला पंचायत सदस्य के 31 पदों के लिए 722 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 7,767 पदों के लिए 11,599 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में प्रभारी एसपी ने चुनाव के मद्देनजर की बैठक
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पंचायत चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे जिले में 29 जोनल मजिस्ट्रेट और 147 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. जिले में 187 संवेदनशील, 143 अति संवेदनशील और 78 केंद्र अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गये हैं. चुनाव के दौरान जनपद पुलिस के साथ-साथ मिर्जापुर, चंदौली, बलिया समेत कई जनपदों से मंगाई गई फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है. कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, दरोगा और इंस्पेक्टर मिलाकर लगभग 7000 पुलिस कर्मी चुनावी ड्यूटी में तैनात किए गये हैं. इसके अलावा 4,300 होमगार्ड्स की ड्यूटी भी लगाई गई है. इसके साथ-साथ 5 कंपनी पीएसी और एक कंपनी एसएसबी के जवान भी तैनात रहेंगे.
5 गांवों में टला चुनाव
सोनभद्र जिले के पांच अलग-अलग इलाकों में 5 ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत होने से उक्त ग्राम पंचायतों में कल होने वाला मतदान टाल दिया गया है. इसके साथ ही जिला पंचायत वार्ड संख्या 9 के प्रत्याशी की बुधवार मौत होने से इस वार्ड का चुनाव भी टाल दिया गया है. इस तरह से अब कुल 624 ग्राम पंचायतों और 30 जिला पंचायत वार्ड के लिए ही कल मतदान होगा.