सोनभद्र: जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों ने अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. 29 जनवरी को हुई इस हत्या के संबंध में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें रविवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने राबर्ट्सगंज कोतवालाी में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अपनी चाची के लड़कियों के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था. अपनी इज्जत बचाने के लिए दोनों बहनों ने मिलकर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दिया और शव को जंगल में फेंक दिया.
मृतक अपनी पत्नी की हत्या के मामले में 10 साल की सजा काटकर आया हुआ था. वह अपनी ही चचेरी बहनों के साथ अवैध संबंध बनाने को लेकर लगातार उन्हें परेशान करता था, जिससे पूरा परिवार परेशान था. एक दिन दोनों बहनों ने योजनाबद्ध तरीके से अपने बलात्कारी चचेरे भाई की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट टीम और सर्विलांस की टीम मामले के खुलासे के लिए लगाई गई थी. हत्या के संबंध में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.