सोनभद्रः जिले के कई लोग दुसरे राज्यों व दूसरे राज्यों के कई लोग जिले में मजदूरी या नौकरी कर रहे है, जो लॉकडाउन के कारण फंस गए है. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन ने जनसुनवाई वेबसाइट पर अपनी डिटेल सहित रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है. जिला प्रशासन का मानना है कि जो लोग रजिस्ट्रेशन करेंगे उनको बाहर भेजने और लोगों को बाहर से लाने में मदद मिलेगी.
दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग करे रजिस्ट्रेशन
जनपद 4 राज्यों से सटा हुआ है, जिसकी वजह से जनपद के रहने वाले काफी लोग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी नौकरी करने जाते हैं. वही बिहार सहित अन्य प्रदेश के लोग जिले में भी आते हैं. लॉकडाउन होने की वजह से अन्य प्रदेश में रहकर नौकरी करने वाले लोग वहीं फंस गए हैं. वहीं दूसरे प्रदेश के लोग जिले में फंस गए है.
इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगों को लाने और भेजने के लिए jansunwai.up.nic.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है, जिससे सभी लोगों की डिटेल जिला प्रशासन के पास उपलब्ध हो सके और इसको प्रदेश स्तर पर भेजा जा सके, जिससे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके.