सोनभद्र: जिले के ओबरा थाना इलाके के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में एक पत्थर की खदान धंस गई. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. दरअसल, खदान उस वक्त धंसी जब वहां पर काम करने वाले मजदूर नहीं थे. घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी घटना की जानकारी लेने घटनास्थल पर पहुंचे.
बता दें कि सोमवार की रात भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से ओबरा खनन क्षेत्र में स्थित पत्थर की खदान दोपहर बाद अचानक धंस गई. सबसे बड़ी बात यह रही कि जिस समय खदान धंसी उस समय मजदूर खदान में काम नहीं कर रहे थे. हालांकि खदान के अंदर ट्रैक्टर वगैरह खड़े थे, लेकिन वहां पर कोई मजदूर नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. खदान गिरने से एक बाइक उसमें दब गई.
घटना की जानकारी होने जिलाधिकारी ने जांच के लिए उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया है. जिलाधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि किस वजह से यह हादसा हुआ. उप जिलाधिकारी यमुना धर चौहान ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. इसमें एक बाइक दब गई.
उन्होंने बताया कि खदान उस समय धंसी जब वहां पर मजदूर मौजूद नहीं थे. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि कल हुई बारिश की वजह से पत्थर की यह खदान धंसी है. हालांकि इसके विषय में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. जांच पूरी होने पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.