सोनभद्र: पहले चरण में खासकर वाराणसी में कम मतदान होने के चलते भाजपाइयों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. सोनभद्र में दूसरे चरण के लिए होने वाले 11 मई को मतदान को लेकर भाजपाइयों ने मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव में मतदान की तैयारियों को लेकर राबर्ट्स गंज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने और राबर्ट्सगंज नगरपालिका प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे. इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने अगले चरण को लेकर रणनीति तय की.
स्टांप मिनिस्टर रविन्द्र जायसवाल बोले, काशी की वोटर लिस्ट में थीं गड़बड़ियां - सोनभद्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
पहले चरण में कम वोटिंग को लेकर भाजपा के माथे पर बल हैं. इसी के लिए दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.
सोनभद्र: पहले चरण में खासकर वाराणसी में कम मतदान होने के चलते भाजपाइयों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. सोनभद्र में दूसरे चरण के लिए होने वाले 11 मई को मतदान को लेकर भाजपाइयों ने मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव में मतदान की तैयारियों को लेकर राबर्ट्स गंज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने और राबर्ट्सगंज नगरपालिका प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे. इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने अगले चरण को लेकर रणनीति तय की.