सोनभद्र: एक तरफ जहां बच्चों को महंगे निजी स्कूलों में पढ़ाने की होड़ लगी रहती है, वहीं सोनभद्र डीएम ने अपने बच्चे का एडमिशन आंगनबाड़ी केंद्र में कराकर मिसाल पेश की है. जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अपने बच्चे का नामांकन उरमौरा आंगनबाड़ी केंद्र में कराया है.
DM की इस पहल से क्या सुधरेगी आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत
- सोनभद्र जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अनोखी पहल से समाज को नई दिशा मिल सकती है.
- अंकित कुमार अग्रवाल ने अपने बच्चे का एडमिशन आंगनबाड़ी केंद्र उरमौरा में कराकर एक मिसाल पेश की है.
- डीएम ने अधिकारियों, कर्मचारियों और समाज के लोगों को भी संदेश देने का काम किया है, जो बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने से कतराते हैं.
- जिलाधिकारी की इस पहल एक उम्मीद जगी है कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों में सुधार आएगा.
सरकार का प्रयास, स्कूलों में हो शिक्षा का सुधार
- सरकार की पहल से जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए तमाम नए प्रयोग किए जा रहे हैं.
- इससे लोगों के अंदर सरकारी स्कूलों को लेकर एक सकारात्मक सोच उत्पन्न हो सके.
- इससे लोग अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में एडमिशन कराएं.
- इसके लिए जिले के आठों ब्लाक में इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले गए हैं.
- यहां पर निजी स्कूलों की अपेक्षा कई गुना अच्छी पढ़ाई कराई जा रही है.