सोनभद्र: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला सयुंक्त अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को जल्द से जल्द सुधार करने को कहा. उनका कहना था कि 2 साल के अंदर ऐसी सुविधाएं शुरू हो जाएंगी जिससे सोनभद्र के लोगों को वाराणसी नहीं जाना होगा.
जल्द करें स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार......
200 बेड का मदर चाइल्ड अस्पताल तैयार हो गया है. पहले जो अस्पताल था उसमें सुधार किया गया है. एक 2 साल के अंदर ऐसी व्यवस्थाएं हो जाएगी. यहां के लोगों को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
4 साल से अधिक समय से बने ट्रामा सेंटर और महिला अस्पताल को अभी हमारी सरकार का 2 साल हुआ है. धैर्य रखिए चालू होगा. जनपद में ऐसी समस्या नहीं है. यहां पर संचारी रोग की दिक्कत होती है जिसके विषय में पूरी तैयारी कर ली गई है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, यूपी