सोनभद्र: दुद्धी तहसील के एसडीएम की गाड़ी मारकुंडी करगरा मोड़ के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर डॉयल 100 से टकरा गई. टक्कर में एसडीएम समेत 4 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां गार्ड की हालत नाजुक होने पर उसको वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बाल-बाल बचे एसडीएम
दरअसल दुद्धी के एसडीएम सुशील कुमार यादव सुबह लगभग 7:00 बजे जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज से अपने कार्यालय जा रहे थे. रास्ते में उनकी सरकारी स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर सामने से आ रही डॉयल 100 की पेट्रोलिंग गाड़ी को टक्कर मार दी. घटना में एसडीएम सहित 4 लोग घायल हो गए. हालांकि घटना में एसडीएम को कमर में हल्की चोट आई हैं, वो बाल-बाल बच गए. घटना के बाद तुरंत सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां एसडीएम के गाइड देवेंद्र मिश्रा (50) की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. डॉयल हंड्रेड के कांस्टेबल राम कुमार पाल, महेंद्र कुमार को हल्की चोटें आई हैं. घटना की सूचना लगते ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम सहित अपर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल में भीड़ ने की पॉकेटमार की पिटाई
हम सुबह जा रहे थे इस दौरान मारकुंडी में हमारी गाड़ी का टायर ब्लास्ट हो गया. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रही डायल 100 की गाड़ी से टकरा गई.
-सुशील कुमार यादव, एसडीएम