सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी सोनभद्र पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ओबरा में हुए खनन हादसे की जानकारी लेने आया हूं. उन्होंने घायलों से मुलाकात की और खदान का निरीक्षण किया.
इसके बाद वह घायलों के परिजनों से भी मिले. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि खदान में दुर्घटना हुई है, जिसमें काम कर रहे मजदूरों की मौत हुई है. उनके परिवारों को सांत्वना देने के लिए सरकार ने जो सहायता उपलब्ध कराई है उसको क्लब कराने के लिए घटनास्थल का दौरा करने के लिए आए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की थी, लेकिन लखनऊ से चलने के बाद बात हुई कि मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- चंदौली नाव हादसा: 1 युवती का शव बरामद, 4 की तलाश जारी
वहीं खनन अधिकारी की ओर से पीड़ित परिजनों को मुकदमा दर्ज कराने की वायरल हुए वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस विषय में हमको कोई जानकारी नहीं है. अगर कोई अधिकारी इस तरह की कोई बात कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि किसी को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा. आप लोग योगी सरकार के 3 साल के कार्यकाल से परिचित हैं. सरकार हमेशा पीड़ित गरीब के साथ खड़ी रहती है.