सोनभद्र: जिले के पन्नूगंज थाना बजरा मोड़ के पास देर रात 2 बाइकों की टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात रामगढ़ खलियारी मार्ग पर बजरा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. डॉक्टर ने पन्नूगंज थाना क्षेत्र के राकी गांव के शुभम शुक्ला (25), रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव अमन मिश्रा (22) और एक अन्य अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में सीएम योगी की रैली के पहले किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड?
वहीं गंभीर रूप से घायल रायपुर थाना चकया गांव निवासी दिनेश (25) और आजाद (22) को बीएचयू रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, पन्नूगंज थानाध्यक्ष राजेश सिंह अस्पताल पहुंचे. कुछ ही देर बाद सदर विधायक भूपेश चौबे, बसपा प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला समेत कई अन्य नेता भी अस्पताल पहुंच गए.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा का कहना है कि सड़क हादसे में मृत 2 लोगों की पहचान हो चुकी है. अज्ञात एक अन्य युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. घायल हुए दो लोगों को एंबुलेंस से बीएचयू इलाज के लिए भिजवाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप