सोनभद्र: विंढमगंज थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन से गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे वाहन में बैठे थाना प्रभारी सहित 5 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां थाना प्रभारी को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानें पूरा मामला
- मामला सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र का है.
- थाना प्रभारी टीम के साथ सरकारी वाहन से पेट्रोलिंग कर रहे थे.
- पेट्रोलिंग के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
- इससे थाना प्रभारी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
- सीएचसी से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
- थाना प्रभारी को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
दो लोगों को ज्यादा चोट लगी थी. एक एएसआई कृष्ण अवतार सिंह जिन्हें शीशे के टुकड़े और जबड़े में चोट है. उनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर दिखाने की सलाह दी गई है. विंढमगंज थाना प्रभारी को ज्यादा चोट लगी थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
-डॉ. विनोद सिंह, चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
शाम 5 बजे एसओ विंढमगंज अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी गाड़ी में 5 लोग थे, एसओ विंढमगंज को उसमें विशेष रूप से चोट लगी है. बाकी लोगों को माइनर इंजरी है. सीएचसी दुद्धी पर प्राथमिक इलाज कराया गया. एसओ को इलाज के लिए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है. स्थिति खतरे से बाहर है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक