सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र में संचालित कौशल विकास केंद्र के संचालक का अपने ही संस्थान की छात्रा के साथ अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल करने वाला खुद शिक्षक है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय नागरिकों में इसको लेकर रोष है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
विंढमगंज थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कौशल विकास केंद्र का संचालन हो रहा है. यहां क्षेत्र के दूर दराज गांवों से काफी छात्र- छात्राएं रोज पढ़ने आते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो केंद्र संचालक द्वारा काफी दिनों से छात्राओं के साथ इस तरह की घिनौनी हरकतें करने की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन, सोमवार को रात में इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है.
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, मामला बढ़ता देख पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी सत्यता की जांच करवाई गई. इसमें वायरल वीडियो सही पाया गया. आरोपी शहजाद आलम उर्फ जुगनू निवासी ग्राम महुली को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया.
आरोपी शहजाद आलम कौशल विकास का सर्टिफिकेट देने के लिए यहां छात्राओं का शारीरिक शोषण करता था. यही नहीं इसका वीडियो भी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. इस तरह से वह क्षेत्र की कई लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बन चुका है. जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कौशल विकास केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लगभग 3 साल पहले पंचायत मित्र के पद पर महुली गांव में कार्यरत था. इसने प्रधानमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी भी की थी, जिससे नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर इसे पंचायत मित्र के पद से हटवाया था.
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान के बेटों ने मामा के घर आई नाबलिग लड़की से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा