सोनभद्र: जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर में सीनियर एचआर मैनेजर पीके बरनवाल ने आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह अपने आवास में फंदे से लटका उनका शव मिला. घर में ही सो रहे मृतक की पत्नी और बेटे को घटना की भनक तक नहीं लगी. परिजनों ने जब शव को पंखे से लटकता देखा, तो सन्न रह गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीनियर एचआर मैनेजर के आत्महत्या की जानकारी होते ही एनटीपीसी परिसर के अधिकारियों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों समेत परियोजना अधिकारी भी मृतक पीके बरनवाल के घर पहुंचे. शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले में पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है.
वाराणसी के रहने वाले थे पीके बरनवाल
एनटीपीसी परियोजना के अधिकारियों के मुताबिक, मृतक पीके बरनवाल वाराणसी के रहने वाले थे. वह एनटीपीसी के कई संस्थानों में अलग-अलग जगहों पर कार्यरत रह चुके थे. उनके परिवार में एक बेटा एक बेटी और पत्नी है.