सोनभद्र : सूबे के खेल एवं कानून राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला. उन्होने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं पर आपराधिक मामलों के चलते मुकदमे दर्ज हैं. इसीलिए इस बार जनता राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर मोदी को वोट देने जा रही है.
विपक्ष पर जमकर बरसे नीलकंठ तिवारी
- जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने किसान सम्मेलन का आयोजिन किया.
- सम्मेलन में खेल एवं कानून राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
- इस दौरान उन्होने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
- उन्होने कहा कि विपक्ष देश में वोटों को हिन्दू-मुस्लिम में बाटने का प्रयास कर रहा है.
- नीलकंठ तिवारी बोले की विपक्ष के हर नेता पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- इसी वजह से जनता इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर मोदी को वोट देने जा रही है.
- उन्होने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद से ही ईवीएम में गड़बड़ी का रोना शुरु कर दिया है.
- उन्होने कहा कि इस बार हमने 400 सीटों का लक्ष्य रखा था, लेकिन हम उसे पार करने जा रहे है.