सोनभद्र: जिले में ट्रक मालिकों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर डीएम से मुलाकात की. ट्रक मालिकों ने खनन विभाग के अधिकारी अनंत सिंह पर भ्रष्टाचार करने और कुछ ट्रकों को ओवरलोड छोड़ने के विषय में ज्ञापन दिया. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
- गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ट्रक मालिकों ने प्रदर्शन किया.
- लोगों ने खनन अधिकारी पर भ्रष्टाचार करने और शासन की मंशा के विपरीत ओवरलोड वाहन छोड़ने का आरोप लगाया.
- ओवरलोड बंद किए जाने और खनन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया.
डीएम को पत्र देने पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार और प्रशासन ओवरलोड बंद करना चाहती है, लेकिन खनन अधिकारी अनंत सिंह ओवरलोड गाड़ियों को पास करा रहे हैं. इनके खिलाफ पहले भी शिकायत हो चुकी है.
दो जून से ओवरलोड और अवैध वाहन के खिलाफ डीएम के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है. विशेष टीमें 24 घंटे बैरियर पर लगाई गई हैं. संभवत इसीलिए इस तरह की बाते सामने आ रही हैं. आज तक इस तरह की बाते नहीं आईं.
-केके राय, खनन अधिकारी