ETV Bharat / state

वाराणसी में भाजपा पार्षद के बेटे को बाइक सवार युवकों ने पीटा, ये थी वजह - BJP COUNCILLORS SON BEATEN UP

BJP Councillors Son Beaten up : मोटरसाइकिल हटाने को लेकर हुई थी नोकझोंक. पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच.

भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट पर एकत्र भीड़.
भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट पर एकत्र भीड़. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:48 AM IST

वाराणसी : चितईपुर थाना अंतर्गत हैदराबाद गेट के पास भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद सुशीला देवी के पुत्र राजीव सिंह पटेल को अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के बाहर पार्षद मां के सामने ही बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक कुछ दबंग और मनबढ़ स्वभाव के लड़कों द्वारा मारपीट की बात सामने आई है.

भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद सुशीला देवी की लिखित तहरीर के मुताबिक बेटा रविवार शाम लगभग 7:30 बजे खड़ा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार कुछ लोग उधर से निकले और मोटरसाइकिल हटाने को लेकर विवाद करने लगे. इसी बीच बातचीत बढ़ने पर आरोपियों ने बेटे को मारना-पीटना शुरू कर दिया. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते आरोपी मारपीट कर फरार हो गए. उधर पार्षद पुत्र के साथ मारपीट की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और जल्द कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया.,

चौकी चितईपुर के इंचार्ज संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. मारपीट करने वाले फरार हो गए हैं. पार्षद सुशीला देवी की ओर से तहरीर मिली है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए टीम काम कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वाराणसी : चितईपुर थाना अंतर्गत हैदराबाद गेट के पास भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद सुशीला देवी के पुत्र राजीव सिंह पटेल को अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के बाहर पार्षद मां के सामने ही बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक कुछ दबंग और मनबढ़ स्वभाव के लड़कों द्वारा मारपीट की बात सामने आई है.

भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद सुशीला देवी की लिखित तहरीर के मुताबिक बेटा रविवार शाम लगभग 7:30 बजे खड़ा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार कुछ लोग उधर से निकले और मोटरसाइकिल हटाने को लेकर विवाद करने लगे. इसी बीच बातचीत बढ़ने पर आरोपियों ने बेटे को मारना-पीटना शुरू कर दिया. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते आरोपी मारपीट कर फरार हो गए. उधर पार्षद पुत्र के साथ मारपीट की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और जल्द कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया.,

चौकी चितईपुर के इंचार्ज संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. मारपीट करने वाले फरार हो गए हैं. पार्षद सुशीला देवी की ओर से तहरीर मिली है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए टीम काम कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पूर्व पार्षद और जल संस्थान के कर्मचारियों में मारपीट, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : छात्रों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.