ETV Bharat / state

VIDEO : मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान के गांव में मारपीट-हंगामा, उपद्रवियों ने फूंक दी पुलिस की बाइक - MEERUT SARDHANA UPROAR

MEERUT SARDHANA UPROAR : घटना से गांव के लोगों में नाराजगी. पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप. पुलिस तैनात.

उपद्रवियों ने फूंक दी पुलिस की बाइक.
उपद्रवियों ने फूंक दी पुलिस की बाइक. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:17 AM IST

मेरठ : सरधना क्षेत्र के सपा विधायक अतुल प्रधान के पैतृक गांव गड़ीना में दो समुदायों में मारपीट-पथराव हो गया. फायरिंग भी की गई. घटना के अगले दिन उपद्रवियों ने पुलिसकर्मी की खड़ी बाइक में ही आग लगा दी. इससे बाइक कुछ ही देर में आग का गोला बन गई. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिसकर्मी जली हुई बाइक को उठाकर ले गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

उपद्रवियों ने जला दी पुलिस की बाइक. (Video Credit; Social media)

शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान के गांव गड़ीना में किसी बात को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए. दोनों में मारपीट, पथराव और फायरिंग होने लगी. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. इसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हंगामे की सूचना के बाद गांव में पुलिस पहुंची. अधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई थी.

इसके बाद रविवार की देर रात गांव में तैनात पुलिसकर्मियों की बाइक को कुछ उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. बाइक में आग लगी देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में एसपी देहात राकेश मिश्र का कहना है गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था. विवाद पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

एसपी ग्रामीण ने बताया कि दरोगा अपनी मोटरसाइकिल से गांव में ड्यूटी करने के लिए पहुंचे थे. देर रात दरोगा की बाइक में अराजकतत्व ने आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरोगा की बाइक में आग लगने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक बनी अखाड़ा; संतों के बीच चले लात-घूंसे

मेरठ : सरधना क्षेत्र के सपा विधायक अतुल प्रधान के पैतृक गांव गड़ीना में दो समुदायों में मारपीट-पथराव हो गया. फायरिंग भी की गई. घटना के अगले दिन उपद्रवियों ने पुलिसकर्मी की खड़ी बाइक में ही आग लगा दी. इससे बाइक कुछ ही देर में आग का गोला बन गई. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिसकर्मी जली हुई बाइक को उठाकर ले गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

उपद्रवियों ने जला दी पुलिस की बाइक. (Video Credit; Social media)

शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान के गांव गड़ीना में किसी बात को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए. दोनों में मारपीट, पथराव और फायरिंग होने लगी. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. इसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हंगामे की सूचना के बाद गांव में पुलिस पहुंची. अधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई थी.

इसके बाद रविवार की देर रात गांव में तैनात पुलिसकर्मियों की बाइक को कुछ उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. बाइक में आग लगी देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में एसपी देहात राकेश मिश्र का कहना है गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था. विवाद पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

एसपी ग्रामीण ने बताया कि दरोगा अपनी मोटरसाइकिल से गांव में ड्यूटी करने के लिए पहुंचे थे. देर रात दरोगा की बाइक में अराजकतत्व ने आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरोगा की बाइक में आग लगने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक बनी अखाड़ा; संतों के बीच चले लात-घूंसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.