ETV Bharat / state

लखनऊ में पढ़ाई के तनाव में रेलवे अफसर के बेटे ने की आत्महत्या, 10वीं क्लास का छात्र था

RAILWAY OFFICER SON SUICIDE : पत्नी के साथ छोटे बेटे के स्कूल में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे माता-पिता. पुलिस कर रही जांच.

पुलिस कर रही घटना की जांच.
पुलिस कर रही घटना की जांच. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:51 AM IST

लखनऊ : पारा के डिप्टी खेड़ा में रेलवे अफसर के 16 साल के बेटे ने पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान माता-पिता छोटे बेटे के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जानकारी मिलने पर वे घर की ओर भागे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों के अनुसार उनका बेटा 10वीं का छात्र था. इस बार उसे बोर्ड परीक्षा देनी थी. इसे लेकर वह टेंशन में था.

आत्महत्या नहीं है अंतिम समाधान.
आत्महत्या नहीं है अंतिम समाधान. (Photo Credit; ETV Bharat)

डिप्टी खेड़ा के रहने वाले प्रदीप संत रेलवे में सेवा अभियोजन अधिकारी हैं. उनके दो बेटे हैं. इनमें से प्रणव कुमार (16) बड़ा था. वह अवध कॉलेज में 10वीं का छात्र था. पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा सेंट मेरी स्कूल में पढ़ता है. शनिवार को उसके स्कूल में कार्यक्रम था. वह और उनकी पत्नी चंद्रकला बेटे के स्कूल में गए थे.

इस दौरान घर में उनकी साली और बड़ा बेटा था. रात में साली ने फोन कर बताया कि प्रणव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है. काफी आवाज देने के बावजूद वह दरवाजा नहीं खोल रहा है. इस पर माता-पिता भागकर घर पहुंचे. कई बार बुलाने पर भी प्रणव ने जवाब नहीं दिया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया.

हेल्पलाइन नंबर का ले सकते हैं सहारा.
हेल्पलाइन नंबर का ले सकते हैं सहारा. (Photo Credit; ETV Bharat)

अंदर प्रणव अचेत पड़ा था. परिवार के लोग उसे लेकर आलमबाग स्थित रेलवे अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने प्रणव को मृत घोषित कर दिया. पिता ने बताया कि इस साल प्रणव का बोर्ड एग्जाम था. वह पढ़ाई के वर्कलोड को लेकर टेंशन में रहता था. कई बार वह बेटे को समझा चुके थे.

इंस्पेक्टर पारा बृजेश कुमार वर्मा के अनुसार राजधानी के पारा के डिप्टी खेड़ा में रेलवे अफसर के 16 वर्षीय बेटे ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में असिस्टेंट प्रोफेसर ने की आत्महत्या; शव के पास मिला सुसाइड नोट, जानें वजह

लखनऊ : पारा के डिप्टी खेड़ा में रेलवे अफसर के 16 साल के बेटे ने पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान माता-पिता छोटे बेटे के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जानकारी मिलने पर वे घर की ओर भागे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों के अनुसार उनका बेटा 10वीं का छात्र था. इस बार उसे बोर्ड परीक्षा देनी थी. इसे लेकर वह टेंशन में था.

आत्महत्या नहीं है अंतिम समाधान.
आत्महत्या नहीं है अंतिम समाधान. (Photo Credit; ETV Bharat)

डिप्टी खेड़ा के रहने वाले प्रदीप संत रेलवे में सेवा अभियोजन अधिकारी हैं. उनके दो बेटे हैं. इनमें से प्रणव कुमार (16) बड़ा था. वह अवध कॉलेज में 10वीं का छात्र था. पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा सेंट मेरी स्कूल में पढ़ता है. शनिवार को उसके स्कूल में कार्यक्रम था. वह और उनकी पत्नी चंद्रकला बेटे के स्कूल में गए थे.

इस दौरान घर में उनकी साली और बड़ा बेटा था. रात में साली ने फोन कर बताया कि प्रणव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है. काफी आवाज देने के बावजूद वह दरवाजा नहीं खोल रहा है. इस पर माता-पिता भागकर घर पहुंचे. कई बार बुलाने पर भी प्रणव ने जवाब नहीं दिया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया.

हेल्पलाइन नंबर का ले सकते हैं सहारा.
हेल्पलाइन नंबर का ले सकते हैं सहारा. (Photo Credit; ETV Bharat)

अंदर प्रणव अचेत पड़ा था. परिवार के लोग उसे लेकर आलमबाग स्थित रेलवे अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने प्रणव को मृत घोषित कर दिया. पिता ने बताया कि इस साल प्रणव का बोर्ड एग्जाम था. वह पढ़ाई के वर्कलोड को लेकर टेंशन में रहता था. कई बार वह बेटे को समझा चुके थे.

इंस्पेक्टर पारा बृजेश कुमार वर्मा के अनुसार राजधानी के पारा के डिप्टी खेड़ा में रेलवे अफसर के 16 वर्षीय बेटे ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में असिस्टेंट प्रोफेसर ने की आत्महत्या; शव के पास मिला सुसाइड नोट, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.