ETV Bharat / state

जन्म शताब्दी वर्ष में अटलजी की कविताओं पर LDA ने चलाए बुलडोजर, धरने पर बैठे विधायक, अब बनाएंगे प्रतिमा - ATALS POEMS TRAMPLED BY LDA

राजधानी के जानकीपुरम में अटलजी की कविताओं के शिलालेख LDA ने तोड़े, लोगों के भड़के आक्रोश के देख प्राधिकरण ने कहा-लगाएंगे प्रतिमा और नए शिलालेख

Etv Bharat
अटल चौराहे पर लगे शिलालेख को एलडीए ने तोड़ा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं का शिलालेख लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तोड़ दिया. शिलालेख के बिखरे मलबे को देखकर स्थानीय निवासियों का गुस्सा भड़क गया और इलाके में हंगामा मच गया. क्षेत्र के लोग धरना प्रदर्शन करने लगे. जबकी पूर्व प्रधानमंत्री की जनशताब्दी को सरकार अपने स्तर पर मनाने जा रही है. ऐसे में लखनऊ विकास प्राधिकरण अटलजी का अपमान कर रहा है. इलाके के लोगों के समर्थन में बक्शी का तालाब से बीजेपी के विधायक योगेश शुक्ला भी कुछ देर धरने पर बैठे. दूसरी और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पूरे मामले पर कहा कि अटल चौराहे पर अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा लगाई जानी है और यहां उनकी कविताओं के नए शिलालेख भी लगाए जाएंगे.

बता दें कि, एक ओर बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्मशती मनाने के लिए जोर शोर से तैयारी में जुटी है, वहीं अटलजी की कविताओं की लिखी शिलापट को एलडीए ने तोड़कर जमींदोज कर दिया. सुंदरीकरण के नाम पर जानकीपुरम स्थित अटल चौराहे पर लगी शिलापट जिस पर उनकी कविताएं लिखी हुई थीं उसे तोड़ दिया. स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो एडवोकेट विनय कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए. स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर धरना दे रहे लोगों के समर्थन में पहुंच गए है. उन्होंने एलडीए के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया पर कड़ी नाराजगी जताई. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से चौराहे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से लोग आहत हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि शताब्दी वर्ष में इस तरह की कार्रवाई अटल जी की स्मृति का अपमान है.

ETV Bharat
शिलालेख तोड़ने जाने के बाद धरने पर विधायक के साथ स्थानीय लोग (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंचे विधायक योगेश शुक्ला ने प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत की. जानकीपुरम विस्तार महासमिति के अध्यक्ष विनय कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह से धरना शुरू कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला भी पहुंच गए. उन्होंने एलडीए प्रशासन की लापरवाही भरी कार्रवाई के लिए नाराजगी जताई और धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश और देश में अटल का जन्मशती मनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे समय में इस तरह की कार्रवाई करना उनकी स्मृति का अपमान है.

ETV Bharat
शिलालेख का बिखरा मलबा (Photo Credit; ETV Bharat)

विधायक शुक्ला ने एलडीए की ओर से इस कार्य में आवश्यकता से अधिक बजट जारी करने पर नाराजगी जताई. लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां अटल जी की एक प्रतिमा लगाई जानी है. इसलिए चौराहे को साफ किया गया है. भविष्य में उनकी कविताओं के लिखे नए शिलालेख यहां स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA का एक्शन; किसान पथ के पास 100 बीघे की अवैध प्लाॅटिंग पर चला बुलडोजर

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं का शिलालेख लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तोड़ दिया. शिलालेख के बिखरे मलबे को देखकर स्थानीय निवासियों का गुस्सा भड़क गया और इलाके में हंगामा मच गया. क्षेत्र के लोग धरना प्रदर्शन करने लगे. जबकी पूर्व प्रधानमंत्री की जनशताब्दी को सरकार अपने स्तर पर मनाने जा रही है. ऐसे में लखनऊ विकास प्राधिकरण अटलजी का अपमान कर रहा है. इलाके के लोगों के समर्थन में बक्शी का तालाब से बीजेपी के विधायक योगेश शुक्ला भी कुछ देर धरने पर बैठे. दूसरी और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पूरे मामले पर कहा कि अटल चौराहे पर अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा लगाई जानी है और यहां उनकी कविताओं के नए शिलालेख भी लगाए जाएंगे.

बता दें कि, एक ओर बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्मशती मनाने के लिए जोर शोर से तैयारी में जुटी है, वहीं अटलजी की कविताओं की लिखी शिलापट को एलडीए ने तोड़कर जमींदोज कर दिया. सुंदरीकरण के नाम पर जानकीपुरम स्थित अटल चौराहे पर लगी शिलापट जिस पर उनकी कविताएं लिखी हुई थीं उसे तोड़ दिया. स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो एडवोकेट विनय कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए. स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर धरना दे रहे लोगों के समर्थन में पहुंच गए है. उन्होंने एलडीए के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया पर कड़ी नाराजगी जताई. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से चौराहे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से लोग आहत हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि शताब्दी वर्ष में इस तरह की कार्रवाई अटल जी की स्मृति का अपमान है.

ETV Bharat
शिलालेख तोड़ने जाने के बाद धरने पर विधायक के साथ स्थानीय लोग (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंचे विधायक योगेश शुक्ला ने प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत की. जानकीपुरम विस्तार महासमिति के अध्यक्ष विनय कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह से धरना शुरू कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला भी पहुंच गए. उन्होंने एलडीए प्रशासन की लापरवाही भरी कार्रवाई के लिए नाराजगी जताई और धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश और देश में अटल का जन्मशती मनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे समय में इस तरह की कार्रवाई करना उनकी स्मृति का अपमान है.

ETV Bharat
शिलालेख का बिखरा मलबा (Photo Credit; ETV Bharat)

विधायक शुक्ला ने एलडीए की ओर से इस कार्य में आवश्यकता से अधिक बजट जारी करने पर नाराजगी जताई. लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां अटल जी की एक प्रतिमा लगाई जानी है. इसलिए चौराहे को साफ किया गया है. भविष्य में उनकी कविताओं के लिखे नए शिलालेख यहां स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA का एक्शन; किसान पथ के पास 100 बीघे की अवैध प्लाॅटिंग पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.