सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज ब्लॉक सभागार में जन चौपाल और जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इस महिला जन चौपाल में राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह भी मौजूद रहीं. महिला आयोग की सदस्य ने महिला जन चौपाल में महिलाओं की समस्याओं को सुना. साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया.
मिशन शक्ति के तहत लगा जागरूकता शिविर
राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिले में शारदीय नवरात्र से चैत्र नवरात्र तक महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति योजना का संचालन किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रत्येक पहले और तीसरे बुधवार को जिला स्तर पर महिला जन चौपाल का आयोजन किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी महिला जन चौपाल का आयोजन हो रहा है. जन चौपाल में हिस्सा लेने राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह रॉबर्ट्सगंज पहुंचीं.
ये भी पढ़ें: बंधी में डूबने से दो बच्चों की मौत
'महिला हेल्पलाइन पर दर्ज कराएं शिकायत'
राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने बताया कि महिलाओं की सहायता के लिए राज्य महिला आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 6306 511 708 की भी व्यवस्था की है. यदि महिलाओं की शिकायत थानों पर नहीं सुनी जाती हैं तो तत्काल वह हेल्पलाइन के माध्यम से राज्य महिला आयोग से संपर्क कर सकती हैं. राज्य महिला आयोग तत्काल जिले के अधिकारियों से बात कर पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करा सकेगा.