सोनभद्राः पुलिस महानिरीक्षक मिर्जापुर मंडल पीयूष श्रीवास्तव एक दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं निरीक्षकों के साथ बैठक कर अपराध पर रोक लगाने एवं आने वाले त्योहारों में किसी प्रकार की समस्या न हो उस पर चर्चा की. साथ ही पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि गैंगेस्टर, अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए.
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल मंडल मीर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव पुलिस लाइन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान अपराध पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया. पुलिस लाइन में बैठक के दौरान समस्त पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारीगण को शासन व उच्चाधिकारी के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराए जाने को कहा.
उन्होंने आगामी त्योहार मुहर्रम, दुर्गापूजा के दृष्टिगत की गई तैयारियों, आबकारी अधिनियम, गोवंश तस्करी, गैंगस्टर अधिनियम के तहत अपराधियों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही, पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे अभियान, लम्बित विवेचनाओं व उनके निस्तारण, गैगेस्टर में वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी, टॉप-10 अपराधियों, वन माफिया, खनन माफिया, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्रवाई निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक पीयूष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ तत्काल कारवाई की जाए. उनके संबंध में जानकारी जुटाकर अपराध से अर्जित संपत्तियों को जब्त करवाने की करवाई की जाए. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के अपराधियों की लिस्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को मुहैया कराएं और उन पर निगरानी रखें. किसी प्रकार की गतिविधि में अगर वह शामिल हैं तो उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.