सोनभद्र: जिले के दुद्धी कोतवाली इलाके के दीघुल गांव में मायके में रह रही विवाहिता को उसके पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता नसरुन्निशा कई सालों से अपने मायके में रह रही थी और उसके दो बच्चे भी हैं. उसके पति ने उसकी गैरमौजूदगी में दूसरा विवाह भी कर लिया था. शनिवार को उसके पति ने मायके पहुंचकर उसे तीन तलाक दे दिया. पुलिस के मुताबिक विवाहिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पति ने दिया तीन तलाक
सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र के दीघुल गांव में मायके में रह रही नसरुन्निशा ने अपने पति निसार पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़ित नसरुन्निशा का कहना है कि शनिवार को उसका पति मायके आकर बच्चों को ले जाने की बात कहने लगा लेकिन उसे अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं था और जब महिला ने भी साथ चलने का दबाव बनाया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. जानकारी के मुताबिक निसार दूसरी शादी कर चुका है और उसका एक बच्चा भी है.
दस साल पहले हुई थी शादी
पीड़िता का आरोप है कि दस साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद उसके पति ने उसके साथ मार पीट करना शुरु कर दिया. मार पीट से तंग आकर वह अपने दो बच्चों के साथ मायके आ गई. कुछ सालों बाद उसका पति मायके आकर बच्चों को साथ ले जाने की जिद करने लगा लेकिन जब पत्नि ने भी साथ चलने की बात कही तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.
दुद्धी कोतवाली के दीघुल गांव की रहने वाली एक महिला ने तहरीर दी है कि उसके पति ने उसको तीन तलाक दे दिया है. इस मामले में दुद्धी कोतवाली में उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है,आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- आशीष श्रीवास्तव, एसपी