ETV Bharat / state

सोनभद्र: भूजल सप्ताह का हुआ समापन, सीएम योगी ने की समीक्षा - सोनभद्र खबर

यूपी के सोनभद्र जिले में चल रहे भूजल सप्ताह का बुधवार को समापन हो गया. इस अवसर पर सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस सप्ताह में किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को यह मानना ही होगा कि जल है तो कल है.

etv bharat
भूजल सप्ताह का समापन
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: बीते 16 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में भूजल सप्ताह का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जिले में गिरते भूजल और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भूजल सप्ताह के अंतर्गत विकास खंड, तहसील और जिला मुख्यालय स्तर पर भूजल सप्ताह आयोजित कर लोगों को गिरते भूजल के प्रति सचेत किया गया. इस दौरान जल संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया. बुधवार को भूजल सप्ताह का समापन किया गया. इस दौरान सप्ताह भर के कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भूजल सप्ताह के अंतर्गत सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम जनमानस द्वारा किए गए जागरूकता के प्रयासों के बारे में बताया. इस जागरूकता अभियान में सरकारी विभागों में कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग और उद्यान विभाग समेत कई विभागों ने लोगों को जागरूक किया. इस सप्ताह के दौरान किसानों को स्प्रिंकलर और ड्रिप पद्धति के माध्यम से सिंचाई के बारे में भी जानकारी दी गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूजल सप्ताह के समापन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से रूबरू हुए. उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर संतोष भी जताया. सीएम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को यह मानना ही होगा कि जल है तो कल है.

सोनभद्र: बीते 16 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में भूजल सप्ताह का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जिले में गिरते भूजल और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भूजल सप्ताह के अंतर्गत विकास खंड, तहसील और जिला मुख्यालय स्तर पर भूजल सप्ताह आयोजित कर लोगों को गिरते भूजल के प्रति सचेत किया गया. इस दौरान जल संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया. बुधवार को भूजल सप्ताह का समापन किया गया. इस दौरान सप्ताह भर के कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भूजल सप्ताह के अंतर्गत सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम जनमानस द्वारा किए गए जागरूकता के प्रयासों के बारे में बताया. इस जागरूकता अभियान में सरकारी विभागों में कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग और उद्यान विभाग समेत कई विभागों ने लोगों को जागरूक किया. इस सप्ताह के दौरान किसानों को स्प्रिंकलर और ड्रिप पद्धति के माध्यम से सिंचाई के बारे में भी जानकारी दी गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूजल सप्ताह के समापन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से रूबरू हुए. उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर संतोष भी जताया. सीएम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को यह मानना ही होगा कि जल है तो कल है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.