ETV Bharat / state

सोनभद्र: चार कैदियों की बिगड़ी तबीयत, एक कैदी वाराणसी रेफर - four prisoners ill due to loss of hemoglobin in sonbhdra jail

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला जेल के चार कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक कैदी की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.

अस्पताल में भर्ती कैदी.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिला जेल में विभिन्न मामलों में सजा काट रहे चार कैदियों को एनीमिया के इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक कैदी की हालत गंभीर होने के चलते इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बता दें कि कैदियों में उचित खान-पान के अभाव में हीमोग्लोबिन सिर्फ 3 से 4 प्रतिशत ही रह गया था.

कैदियों की बिगड़ी तबीयत.
जेल में बीमार 15 से ज्यादा कैदी
  • जिला जेल में 15 से 20 कैदी बीमार पाये गए.
  • उचित खान-पान की कमी के कारण सभी को एनीमिया हो गया था.
  • ज्यादातर कैदियों का हीमोग्लोबिन 3-4 प्रतिशत ही पाया गया.
  • चार कैदियों को इलाज के अस्पताल लाया गया.
  • एक कैदी को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: इस्कॉन मंदिर में छात्रों ने भगवान कृष्ण के 12 स्वरूपों का किया मंचन

खून की कमी के कारण इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है,
जगजीवन, कैदी

जेल में मच्छरों का प्रकोप अधिक है, ज्यादातर कैदियों को बुखार आता रहता है.
शशिकांत, कैदी

इलाज के लिए अस्पताल में तीन कैदियों को लाया गया है, सभी को एनीमिया है. सभी को ब्लड चढ़ाया जा रहा है.
संदीप कुमार, डॉक्टर

सोनभद्र: जिला जेल में विभिन्न मामलों में सजा काट रहे चार कैदियों को एनीमिया के इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक कैदी की हालत गंभीर होने के चलते इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बता दें कि कैदियों में उचित खान-पान के अभाव में हीमोग्लोबिन सिर्फ 3 से 4 प्रतिशत ही रह गया था.

कैदियों की बिगड़ी तबीयत.
जेल में बीमार 15 से ज्यादा कैदी
  • जिला जेल में 15 से 20 कैदी बीमार पाये गए.
  • उचित खान-पान की कमी के कारण सभी को एनीमिया हो गया था.
  • ज्यादातर कैदियों का हीमोग्लोबिन 3-4 प्रतिशत ही पाया गया.
  • चार कैदियों को इलाज के अस्पताल लाया गया.
  • एक कैदी को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: इस्कॉन मंदिर में छात्रों ने भगवान कृष्ण के 12 स्वरूपों का किया मंचन

खून की कमी के कारण इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है,
जगजीवन, कैदी

जेल में मच्छरों का प्रकोप अधिक है, ज्यादातर कैदियों को बुखार आता रहता है.
शशिकांत, कैदी

इलाज के लिए अस्पताल में तीन कैदियों को लाया गया है, सभी को एनीमिया है. सभी को ब्लड चढ़ाया जा रहा है.
संदीप कुमार, डॉक्टर

Intro:Anchor- सोनभद्र जिला जेल में विभीन्न मामलों में सजा काट रहे 4 कैदियो की हालत गम्भीर होने पर जिला जेल के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में किया रेफर।सभी कैदियो को उचित खान-पान की कमी के कारण एनीमिया जैसी खतरना बीमारी हो गयी है,जिससे उनका हीमोग्लोबिन 3-4 प्रतिशत ही रह गया है।जिला अस्पताल में कैदियो की देखरेख के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।इलाज करा रहे कैदियो ने बताया कि जेल में मच्छरों के प्रकोप अधिक है,जिसके कारण 15-20 कैदी बीमार है,जिसमे से एक कि हालत गम्भीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।वही इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि तीन लोगों को लाया गया है ,संबको एनीमिया है,ब्लड की कमी है।इस रोग के होने के कई कारण है,साथ ही बताया उचित खान-पान की कमी के कारण होता है।


Body:Vo1- जनपद सोनभद्र के गुरमा जिला जेल में निरुद्ध लगभग डेढ़ दर्जन कैदी बीमार है,जिनको लगातार आ रहे बुखार के कारण ब्लड की कमी हो गयी है। बताते चले कि गुरमा जिला जेल में विभीन्न मामलों में सजा काट रहे 4 कैदियो जिसमे जगजीवन 40 वर्ष,जालिम सिंह 50 ,शशिकांत 35 व ललित की हालत गम्भीर।जेल के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में किया रेफर।सभी कैदियो को उचित खान-पान की कमी के कारण एनीमिया जैसी खतरना बीमारी हो गयी है,जिससे उनका हीमोग्लोबिन 3-4 प्रतिशत ही रह गया है।इसमें से एक कैदी ललित को शनिवार को ही वाराणसी रेफर कर दिया गया था,जिनकी हालत अधिक गम्भीर थी।इन कैदियो की सुरक्षा के लिहाज से 6 पुलिस कर्मी जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात है। जेल में 376 कई सजा काट रहे शशिकांत ने बताया कि जेल में मच्छरों के प्रकोप अधिक है,जिसके कारण 15-20 कैदी बीमार है,तीन लोग जिला अस्पताल में है। एक कि हालत गम्भीर होने पर वाराणसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। Byte-शशिकांत(कैदी गुरमा जेल) Vo2-वही कैदी जगजीवन ने बताया कि खून की कमी के कारण जिला अस्पताल लाया गया है लेकिन यहां भी मेरे ग्रुप का ब्लड नही मिला।देखिए क्या होता है। Byte-जगजीवन(कैदी गुरमा जेल)


Conclusion:Vo2-वही इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि तीन लोगों को लाया गया है ,संबको एनीमिया है,ब्लड की कमी है।ब्लड चढ़ रहा है।इस रोग के होने के कई कारण है,साथ ही बताया उचित खान-पान की कमी के कारण होता है। Byte-डॉ0 संदीप कुमार(चिकित्सक,संयुक्त जिलाअस्पताल,सोनभद्र) चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.