सोनभद्र: शासन के आदेश पर लगातार शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाने वाले दो शिक्षक और एक शिक्षिका सहित तीन अध्यापकों के फर्जी प्रमाण पत्र का मामला प्रकाश में आया है. फर्जी डिग्री पाए जाने पर तीनों शिक्षकों के विरुद्ध संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है.
जिले के म्योरपुर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी एसपी सहाय ने बीजपुर थाने में तहरीर देकर म्योरपुर विकासखंड के संचारीडांड प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक नारायण सिंह और प्राथमिक विद्यालय नगराज में तैनात सहायक अध्यापक रूपचंद प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया. तहरीर में खंड शिक्षा अधिकारी यशस्वी सहाय ने बताया है कि दोनों अध्यापकों ने अपनी डीएलएड की डिग्री फर्जी लगाई थी. जांच के दौरान दोनों की डिग्री फर्जी पाई गई, इसलिए इन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
वहीं दुद्धी विकासखंड के पतरिहा के बियार बस्ती के प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक के रूप में तैनात अध्यापिका सीमा कुमारी का डीएलएड का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. इस आधार पर दुद्धी के खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने सहायक अध्यापिका सीमा कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बताया कि शिक्षकों के प्रमाण पत्र की लगातार जांच चल रही है. इस आधार पर जिन भी शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई के साथ ही साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है. इसी क्रम में म्योरपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी ने बीजपुर थाने में दो सहायक अध्यापकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. दुद्धी के खंड शिक्षा अधिकारी ने विंधमगंज थाने में एक शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इन सभी के डीएलएड के प्रमाण पत्र जांच के दौरान फर्जी पाए गए हैं.