सोनभद्रः शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बीते शनिवार को एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पड़ोसी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के निशानदेही पर हथियार भी बरामद हो गया है. इसके अलावा और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वृद्ध झाड़-फूंक करता था, जिसकी वजह से परेशान होकर पड़ोसी ने उसकी हत्या कर दी.
दरअसल राजपुर गांव के रहने वाले बसंतु चौरसिया को सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस संबंध में उनके परिजनों ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने जब उसी गांव के रहने वाले युवक से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूली और बताया कि वृद्ध बसंती चौरसिया झाड़-फूंक करता था, जिसकी वजह से उनके परिजन अक्सर बीमार रहा करते थे. इसकी वजह से कई बार कहासुनी और झगड़ा भी हुआ. जिसके बाद बीते शनिवार को रात में आरोपी ने बसंतु चौरसिया के सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि 13 तारीख को रात में 75 वर्षीय बसंतु चौरसिया खेत में जा रहा था. उसी दौरान घात लगाकर उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. आरोपी कमलेश चौरसिया और उसके पिता शिवपूजन चौरसिया बहुत दिनों से परेशान थे. उन्हें लगता था कि बसंतु चौरसिया जो झाड़-फूंक करता था उसकी वजह से उनके घर में परेशानियां आ रही थीं. इससे परेशान होकर इन्होंने हत्या करने का प्लान बनाया.
रात में खेत में जा रहे बसंतु चौरसिया पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के गांव से ही पिता-पुत्र कमलेश चौरसिया और शिवपूजन चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. कमलेश ने अपने पिता को उसी दौरान अस्पताल में भर्ती कराया था, जिससे गांव में न होने की पुष्टि हो. लेकिन पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल लिया है. उसकी निशानदेही पर हथियार भी बरामद हुआ है. इस मामले में अन्य साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक